नई दिल्ली: ऑलंपिक में भारत के लिये पहला स्वर्ण पदक जीतने वाले जैवलीन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने यूट्यूब शॉर्ट्स पर अपने प्रशंसकों को एक नया चैलेंज दिया है। प्रशंसक #JavRun ट्रेंड में भाला फेंकने से पहले के नीरज के रन-अप की नकल करते हुए अपनी वीडियो बना सकते हैं और उसे यूट्यूब पर डाल सकते हैं।
अपने नये यूट्यूब शॉर्ट्स वीडियो में नीरज प्रशंसकों को वास्तविक दुनिया की विभिन्न स्थितियों में जैव रन करना सिखा रहे हैं। प्रशंसक सीधे मोबाइल ऐप से 15 सेकंड का यूट्यूब शॉर्ट बना सकते हैं और इस चैलेंज में अपना रचनात्मक योगदान दे सकते हैं।
टोक्यो ओलंपिक में भारत को पहला ओलंपिक स्वर्ण पदक दिलाने वाले जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा डायमंड लीग से पहले फिनलैंड के लिये रवाना होंगे। भारतीय खेल प्राधिकरण (एसएआई) ने बुधवार को सूचना दी।
इस समय तुर्की के ग्लोरिया स्पोर्ट्स एरिना में ट्रेनिंग कर रहे नीरज 26 मई को फिनलैंड के लिये रवाना होंगे और कुओरटेन ओलंपिक ट्रेनिंग सेंटर में प्रतियोगिता की तैयारी करेंगे। नीरज वहां पैरालंपिक पदक विजेता देवेंद्र झझारिया से भी मिलेंगे। 28 दिवसीय ट्रेनिंग कैंप सरकार की टारगेट ओलंपिक पोडियम योजना (टॉप्स) के तहत शुरू किया गया है।
कुओरटेन में ट्रेनिंग के बाद नीरज फिनलैंड के ही टुरकु के लिये रवाना होंगे, जहां वह पावो नुरमी खेलों में हिस्सा लेंगे। इसके बाद नीरज कुओरटेन में कुओरटेन खेलों और स्टॉकहोम में डायमंड लीग में भी अपनी दावेदारी पेश करेंगे।