Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

बार्सिलोना के खिलाफ चैम्पियंस लीग मुकाबले के लिए नेमार फिट नहीं

हमें फॉलो करें बार्सिलोना के खिलाफ चैम्पियंस लीग मुकाबले के लिए नेमार फिट नहीं
, मंगलवार, 9 मार्च 2021 (22:10 IST)
पेरिस:पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) के दिग्गज फुटबॉलर नेमार बार्सीलोना के खिलाफ चैम्पियंस लीग मुकाबला नहीं खेलेंगे क्योंकि वह चोट से पूरी तरह उबरने में नाकाम रहे है। क्लब ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
 
पीएसजी की टीम बुधवार को 4-1 की बढ़त के साथ इस मुकाबले के दूसरे चरण के मैच के लिए मैदान में उतरेगी।
नेमार 11 फरवरी को चोटिल होने बाद अपनी पूर्व टीम बार्सीलोना के खिलाफ इस लीग के पहले चरण का मैच भी नहीं खेल पाये थे।
 
उन्होंने पिछले सप्ताह टीम के साथ हल्का अभ्यास शुरू किया है।पीएसजी ने कहा कि नेमार की स्थिति का अगले कुछ दिनों में फिर से आकलन किया जाएगा।
 
पिछले साल नेमार को हुआ था कोरोना
पिछले साल फ्रांस के नामी फुटबॉल क्लब पेरिस सेंट जर्मेन  के 3 खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं और इन 3 खिलाड़ियों ब्राजील के सुपरस्टार नेमार शामिल था।
 
स्थानीय मीडिया का मानना था कि इन तीन खिलाड़ियों की कोरोनो जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इन तीन खिलाड़ियों ने 23 अगस्त को बायर्न म्यूनिख के खिलाफ चैंपियंस लीग फाइनल के बाद स्पेन के एलबीजा में छुट्टियां बिताई थीं।
 
दो चोट होने पर भी खेला था पिछला फीफा विश्वकप
ब्राजील और पेरिस सेंट जर्मेन के स्टार नेमार साल 2018 विश्व कप के दौरान एक नहीं बल्कि दो चोट से जूझ रहे थे। 
 
एक टीवी चैनल को दिए साक्षात्कार में नेमार ने कहा था कि दाएं टखने में चोट के कारण रूस में उन्हें समस्या से उबरने में दिक्कत हो रही थी। इसके अलावा उनके इसी पैर में हल्का फ्रेक्चर भी था। 
 
उन्होंने बताया , ‘मामूली फ्रेक्चर के अलावा मेरे टखने में भी समस्या थी। मेरे लिगामेंट में चोट लगी थी और इसके कारण समय से नहीं उबर पाया।’ 
 
नेमार ने कहा था कि फ्रेक्चर के कारण रूस में उन्हें दिक्कत नहीं हुई लेकिन टखने ने काफी परेशान किया। उन्होंने कहा, ‘टखने को लेकर काफी परेशानी हुई, इसे सामान्य होने में काफी समय लगा। (एपी)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

स्मृति मंधाना की नाबाद 80 रनों की पारी से भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 9 विकेट से हराया