Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

विश्वकप क्वालीफायर मुकाबले में चोटिल नेमार के घुटने की होगी सर्जरी

Advertiesment
हमें फॉलो करें विश्वकप क्वालीफायर मुकाबले में चोटिल नेमार के घुटने की होगी सर्जरी
, गुरुवार, 19 अक्टूबर 2023 (14:16 IST)
ब्राजीलियाई फुटबॉल परिसंघ (CBF) ने कहा है कि स्टार फुटबॉलर नेमार के घुटने की सर्जरी की जायेगी।
नेमार के घुटने के स्कैन के बाद सर्जरी की पुष्टि हुई है। उन्हें सर्जरी के बाद अब कम से कम छह महीने मैदान से दूर रहना होगा।

सीबीएफ ने यहां जारी बयान में कहा, “नेमार की सर्जरी तय तारीख पर होगी।”उन्होंने कहा, “ब्राजील की राष्ट्रीय टीम का चिकित्सा विभाग और अल हिलाल लगातार संपर्क में हैं और खिलाड़ी के ठीक होने के लिए जो भी सर्वोत्तम होगा वह किया जायेगा।”
webdunia

नेमार ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, “मुझे पता है कि मैं मजबूत हूं, लेकिन इस बार मुझे अपने परिवार और दोस्तों की और भी अधिक जरूरत होगी।”उन्होंने कहा, “चोट और सर्जरी से गुजरना आसान नहीं है, लेकिन मुझे विश्वास है, यहां तक कि बहुत ज्यादा भी। समर्थन और स्नेह के संदेशों के लिए धन्यवाद।”

उल्लेखनीय है कि मंगलवार को उरुग्वे और ब्राजील के बीच मोंटेवीडियो में विश्व कप क्वालीफायर में मुकाबले के दौरान ब्राजील के स्टार फुटबॉलर नेमार को घुटने में चोट लग गई थी और स्ट्रेचर पर मैदान से बाहर ले जाया गया था। ब्राजील यह मुकाबला उरुग्वे से 2-0 से हार गया था।नेमार का करियर चोटों से प्रभावित रहा है, टखने के लिगामेंट की समस्या के कारण छह महीने से अधिक समय तक बाहर रहने के बाद वह सितंबर में ही एक्शन में लौटे थे।(एजेंसी)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

भारत के खिलाफ बांग्लादेश ने चुनी बल्लेबाजी, शाकिब अल हसन नहीं बन पाएंगे हिस्सा