चोट के बाद मैच से हटे निक किर्गियोस

Webdunia
गुरुवार, 3 अगस्त 2017 (19:27 IST)
वॉशिंगटन। ऑस्ट्रेलिया के निक किर्गियोस एटीपी सिटी ओपन टेनिस टूर्नामेंट के 1 मैच के दौरान कंधे की चोट के कारण मुकाबले से हट गए। ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी इससे पहले विंबलडन में भी चोट के कारण मुकाबले को बीच में ही छोड़कर बाहर हो गए थे।
 
22 वर्षीय निर्कियोस का यह लगातार तीसरा टूर्नामेंट हैं, जब वे चोट के कारण मैच को बीच में ही छोड़कर बाहर हो गए हैं। किर्गियोस अमेरिकी खिलाड़ी टेनी सेंदग्रेन के खिलाफ मुकाबले में 3-6, 0-3 से पीछे चल रहे थे तभी दाएं कंधे में चोट के कारण वे मुकाबले को बीच में छोड़कर बाहर हो गए। 
 
किर्गियोस ने बाद में कहा कि शारीरिक और मानसिक रूप से संघर्ष कर रहा हूं। ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी इससे पहले विंबलडन में भी चोट के कारण मुकाबले को बीच में ही छोड़कर बाहर हो गए थे। 
 
किर्गियोस को टूर्नामेंट के पहले दौर में बाई मिली थी और तीसरे दौर में उन्हें जर्मनी के अलेक्जेंडर ज्वेरेव के खिलाफ मुकाबले में उतरना था। इससे पहले ज्वेरेव ने जॉर्डन थॉमसन की गलतियों का फायदा उठाते हुए थॉमसन को 4-6, 6-3, 7-6 से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया, वहीं कनाडा के मिलोस राओनिक ने फ्रांस के निकोलस माहूत को 7-6, 7-6 से पराजित कर अगले राउंड में प्रवेश किया। 
 
महिलाओं में दूसरी सीड फ्रांस की क्रिस्टिना म्लादेनोविच ने जर्मनी की तत्जाना मारिया को 7-5, 3-6, 6-3 और कनाडा की यूजिनि बोकार्ड ने 8वीं सीड अमेरिका की क्रिस्टिना मैकहेल को 7-6, 6-0 से पराजित किया। (वार्ता)
 
Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

ब्रिटेन में चुनाव लड़ेंगे इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर

T20 World Cup : इस वजह से नहीं बना सके रिंकू सिंह टीम में जगह

IPL 2024 : हर्षित राणा पर लगा बैन, हरकत वापस दोहराने की मिली सजा

T20 World Cup : रिंकू सिंह का क्या था कसूर? हार्दिक पर क्यों मेहरबान चयनकर्ता?

IPL 2024 MI vs LSG: लखनऊ ने मुबंई को 4 विकेटों से हराया

अगला लेख