तेंदुलकर-बिंद्रा ने आईओसी में नीता अंबानी के नामांकन का समर्थन किया

Webdunia
शुक्रवार, 3 जून 2016 (21:30 IST)
नई दिल्ली। महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता अभिनव बिंद्रा सहित खेल जगत की जानी मानी हस्तियों ने अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) में नीता अंबानी के नामांकन का समर्थन किया।
अरबपति व्यवसाई मुकेश अंबानी की पत्नी नीता को आईओसी की सदस्यता के लिए नामित किया गया है और अगर वह आईओसी के दो से चार अगस्त तक होने वाले सत्र में चुनी जाती है तो खेल की शीर्ष संस्था में जगह बनाने वाली पहली भारतीय महिला होंगी।
 
बीजिंग ओलंपिक के स्वर्ण पदक विजेता बिंद्रा ने नीता को बधाई देते हुए कहा, 'शिक्षा और खेल के क्षेत्र में जज्बे के साथ काम करने की मान्यता के तौर पर आईओसी में नामांकन के लिए नीता अंबानी को बधाई।’उन्होंने कहा, ‘भारतीय ओलंपिक खेलों में सुधार और विकास के लिए उनकी भूमिका को लेकर उत्साहित हूं।’
 
तेंदुलकर ने भी नीता को बधाई देते हुए ट्‍विटर पर लिखा, ‘आईओसी में नामांकन के लिए नीता अंबानी को बधाई। खेल विकास को लेकर उनका जज्बा काबिले तारीफ है। भारत और महिला शक्ति के लिए गौरवपूर्ण लम्हा।’
 
ओलंपिक कांस्य पदक विजेता और पांच बार की विश्व चैम्पियन मुक्केबाज एमसी मैरीकोम और दिग्गज टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस ने भी रिलायंस फाउंडेशन की संस्थापक और अध्यक्षा को बधाई दी। मैरीकोम ने ट्वीट किया, ‘आईओसी नामांकन के लिए नीता अंबानी को बधाई। जमीनी स्तर पर काम से भारत को गौरवांवित किया और अब शीर्ष स्तर पर भी। आपसे जल्द मिलने की उम्मीद है।’
 
अटलांटा ओलंपिक 1996 के कांस्य पदक विजेता और कई बार के ग्रैंड स्लैम चैम्पियन पेस ने कहा, ‘आईओसी के सदस्य के तौर पर भारत के प्रतिनिधित्व के लिए इससे बेहतर व्यक्ति का नामांकन नहीं हो सकता। आप पर गर्व है नीता अंबानी।’ 
 
भारतीय ओलंपिक संघ के पूर्व महासचिव और आईओसी के मानद सदस्य राजा रणधीर सिंह ने भी इस कदम का स्वागत किया। उन्होंने कहा, ‘मैं नामांकन का स्वागत करता हूं और यह भारतीय खेलों के लिए शानदार खबर है। मुझे यकीन है कि इससे हमारे देश में खेलों को फायदा ही होगा। (भाषा)
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

कलेशी Owner : शर्मनाक हार के बाद ऋषभ पंत के साथ दिखे संजीव गोयनका, 2024 को याद कर बने मीम्स

रोहित और पंड्या से हटकर धोनी ने इम्पैक्ट प्लेयर नियम को किया बैक, कहा टी20 इसी तरह आगे बढ़ा है

आशुतोष शर्मा : मध्यप्रदेश के कोच से मनमुटाव, 'Depression' का थे शिकार, अब IPL में दूसरी टीमों को दे रहे डिप्रेशन

हवा में उड़ने वाला यह कीवी क्रिकेटर कभी बनना चाहता था पायलट (Video)

दीपक चहर को मिली MS Dhoni को चिढ़ाने की सजा, मैच के बाद दिया 'Bat Treatment' [VIDEO]

अगला लेख