Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

नोवाक जोकोविच एटीपी रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर बरकरार, पहुंचे कोनर्स के करीब

Advertiesment
हमें फॉलो करें नोवाक जोकोविच एटीपी रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर बरकरार, पहुंचे कोनर्स के करीब
, सोमवार, 22 जुलाई 2019 (22:40 IST)
लंदन। विंबलडन चैंपियन सर्बिया के नोवाक जोकोविच 261वें सप्ताह भी एटीपी रैंकिंग में अपने नंबर 1 स्थान पर बरकरार हैं और शीर्ष पायदान पर 268 सप्ताह बिताने के जिम्मी कोनर्स के रिकॉर्ड के करीब पहुंच गए हैं, वहीं महिलाओं में ऑस्ट्रेलिया की एश्ले बार्टी ने भी अपनी नंबर 1 रैंकिंग बरकरार रखी है।
 
सोमवार को जारी एटीपी और डब्ल्यूटीए रैंकिंग के शीर्ष पायदानों पर कोई बदलाव नहीं हुआ है। हालांकि पुरुषों में जोकोविच ने अपने रैंकिंग अंकों में इजाफा करते हुए दिग्गज टेनिस खिलाड़ियों कोनर्स के 268 सप्ताह और इवान लेंडल के 270 सप्ताह तक नंबर 1 बने रहने के रिकॉर्ड की तरफ कदम बढ़ा दिया है। जोकोविच के 12,415 अंक हैं।
 
स्पेन के राफेल नडाल (7945) एवं स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर (7460) की रैंकिंग में भी बदलाव नहीं आया है, जो दूसरे और तीसरे नंबर पर बने हुए हैं। तीनों दिग्गज खिलाड़ी अब सिनसिनाटी और फिर यूएस ओपन में दिखाई देंगे। फेडरर अगले कनाडा मास्टर्स में नहीं खेलेंगे। ऑस्ट्रिया के डॉमिनिक थिएम चौथे एवं जर्मनी के एलेक्सांद्र ज्वेरे 5वें नंबर पर बने हुए हैं।
 
महिलाओं में विंबलडन चैंपियन रोमानिया की सिमोना हालेप अभी भी बार्टी (6605) से 672 अंक पीछे हैं, जो अपने शीर्ष पायदान पर बरकरार हैं। हालेप (5933) चौथे नंबर पर हैं। जापान की नाओमी ओसाका (6257) दूसरे और चेक गणराज्य की कैरोलीन प्लिस्कोवा (6055) तीसरे नंबर पर हैं। हॉलैंड की किकी बर्टेंस 5वें स्थान पर बनी हुई हैं। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

जयपुर पिंक पैंथर्स ने यू मुम्बा को एकतरफा अंदाज में हराया, दीपक और नितिन का उम्दा प्रदर्शन