जोकोविच नौवीं बार 'विंबलडन' के क्वार्टर फाइनल में

Webdunia
मंगलवार, 11 जुलाई 2017 (20:08 IST)
लंदन। कंधे के दर्द से जूझने के बावजूद मौजूदा चैंपियन नोवाक जोकोविच ने मंगलवार को यहां फ्रांस के एड्रियन मानेरिनो को सीधे सेटों में हराकर नौवीं बार विंबलडन के पुरुष एकल क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।
 
पिछले कुछ समय से खराब फार्म से जूझ रहे दूसरी वरीयता प्राप्त जोकोविच ने मानेरिनो को 6-2, 7-6, 6-4 से हराया, लेकिन इस बीच उन्हें तीसरे सेट के पांचवें गेम में उपचार लेना पड़ा। कंधे में दर्द के कारण ही उन्हें 4-3 के स्कोर पर मेडिकल टाइमआउट लेना पड़ा था।
 
पहले सेट में भी शुरुआती तीन गेम के बाद उन्होंने चिकित्सक की मदद ली थी। यह मैच पहले कल होना था, लेकिन दूसरे मैचों के लंबे खिंच जाने के कारण आयोजकों ने इसे आज के लिए टाल दिया था।
 
यह 30 वर्षीय खिलाड़ी क्वार्टर फाइनल में चेक गणराज्य के टामस बर्डिच से भिड़ेगा। ग्यारहवीं वरीयता प्राप्त बर्डिच ने कल चौथे दौर के मुकाबले में आठवें वरीय डोमीनिक थिएम को 6-3, 6-7, 6-3, 3-6, 6-3 से हराय। जोकोविच और बर्डिच के बीच अब तक 27 मैच खेले गए हैं जिनमें से सर्बियाई खिलाड़ी ने 25 में जीत दर्ज की है। (भाषा)

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?

अगला लेख