ऑस्ट्रेलियन ओपन में रिकार्ड पुरस्कार राशि

Webdunia
बुधवार, 21 दिसंबर 2016 (19:20 IST)
मेलबोर्न। वर्ष के पहले ग्रैंड स्लेम ऑस्ट्रेलियन ओपन की ईनामी राशि में 14 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है जो पांच करोड़ ऑस्ट्रेलियाई डॉलर (3.61 करोड़ अमेरिकी डॉलर) पहुंच गई है।
         
ऑस्ट्रेलिया ओपन के एकल विजेताओं को 37 लाख ऑस्ट्रेलियाई डॉलर की इनामी राशि मिलेगी। आयोजकों ने बुधवार को बताया कि वर्ष 2017 के सत्र में इनामी राशि में खासी वृद्धि की गई है, जो वर्ष 2001 के बाद तिगुनी है। इसमें वर्ष 2014 के बाद एक करोड़ ऑस्ट्रेलियाई डॉलर की बढ़ोतरी हुई है।
         
टूर्नामेंट के निदेशक क्रेग टिली ने बताया कि आयोजक अगले वर्ष शुरुआती राउंड तथा क्वालिफाइंग खेलने वाले खिलाड़ियों को भी बढ़ी हुई राशि मिलेगी। पहले राउंड में हारने वाले खिलाड़ी को ही 50 हजार ऑस्ट्रेलियाई डॉलर मिल जाएंगे जो पिछले वर्ष के मुकाबले 30 फीसदी अधिक है।
         
इसी तरह दूसरे राउंड की पुरस्कार राशि को 29 फीसदी बढ़ाकर 80 हजार डॉलर कर दिया गया है जबकि तीसरे और चौथे राउंड में हारने वाले को 130,000 और  220,000 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर मिलेंगे। क्वार्टर फाइनल, सेमीफाइनल तथा उपविजेता को मिलने वाली पुरस्कार राशि में नौ फीसदी की बढ़ोतरी की गई है। ऑस्ट्रेलियन ओपन मेलबोर्न में 16 जनवरी से शुरू होगा। (वार्ता)
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

WTC Cycle में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन, कुल 10 मैच भी नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य: बल्लेबाजी से ज्यादा चिंताजनक स्थिति गेंदबाजी की

रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं

विराट कोहली का 'Ego' प्रॉब्लम? नहीं छोड़ पा रहे ऑफ स्टंप की गेंद, सचिन से सीख लेने का सही वक्त

अर्जुन पुरस्कार मेरा मजाक उड़ाने वालों को जवाब है: पैरा शटलर नित्या

अगला लेख