भाऊ शिंदे मेमोरियल कबड्‍डी : इंदौर व उज्जैन क्वार्टर फाइनल में

Webdunia
सोमवार, 17 अक्टूबर 2016 (00:40 IST)
इंदौर। भाऊ शिंदे मेमोरियल राज्य सीनियर कबड्डी स्पर्धा के तीसरे दिन दर्शकों का हुजूम इंदौर वाण्डरर्स के मैदान पर उमड़ पड़ा। अस्थाई स्टेडियम पूरी तरह हाउसफुल था। इंदौर व उज्जैन की टीमों ने प्रभावी जीत दर्ज करते हुए क्वार्टर फाइनल तक का सफर तय कर लिया है। अन्य मुकाबलों में इंदौर एकेडमी ने रीवा को 45-14 तथा नर्मदा एकेडमी ने भोपाल को 29-14 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। 
स्पर्धा के पहले प्री-क्वार्टर फाइनल में इंदौर जिले ने मैच की शुरुआत से ही सीहोर पर अपना दबदबा बना लिया था। स्टार खिलाड़ी महेश गौड़ के साथ निर्मल गौड़ ने बेहतर रेड डाली, वहीं लखन व आकाश की पकड़ भी जोरदार रही। अंतत: रैफरी की आखिरी सीटी बजने पर इंदौर ने बाजी अपने पक्ष में 39-20 से कर ली। अन्य प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में  उज्जैन जिले ने देवास को 43-19 से, इंदौर कार्पोरेशन-बी ने इंदौर कार्पोरेशन-ए को 33-29, हरदा जिले ने हरदा कार्पोरेशन को 34-28 से पराजित कर अंतिम आठ में प्रवेश किया। 
 
लीग मुकाबलों की समाप्ती के बाद 16 नॉकआउट दौर में खेलने वाली टीमों का फैसला हो गया। जिसमें लीग मैचों में शीर्ष रहने वाली टीमों को प्री-क्वार्टर फाइनल में खेलने का मौका मिला। इंदौर जिले के साथ, सीहोर, उज्जैन, देवास, हरदा, हरदा कार्पोरेशन, इंदौर कार्पोरेशन-ए, इंदौर कार्पोरेशन-बी, रीवा, भोपाल, नर्मदा एकेडमी, जबलपुर कार्पोरेशन, खरगोन, सिंगरोली व भोपाल कार्पोरेशन शामिल थी। 
 
आज सर्वश्रेष्ठ खिलाडिय़ों को पुरस्कृत करने प्रदेश के सामान्य प्रशासन मंत्री लाल सिंह आर्य भी स्पर्धा स्थल पर पहुंचे। उन्होंने यहां का महौल देखकर कहा कि आज भी कबड्डी का बोलबाला है, और मेरी इच्छा हो रही है कि मैं स्वंय मैदान पर पहुंचकर रेड डालूं। साथ ही उन्होंने कहा कि आज यह खेल काफी बदल गया है, तकनीक का बोलबाला हो गया है। 
स्पर्धा का फाइनल आज  : स्पर्धा समिति के घनश्याम चौधरी व धनंजय शर्मा ने बताया कि स्पर्धा का फाइनल मुकाबला सोमवार को रात 9 बजे से खेला जाएगा। समापन समारोह के अतिथि के रूप में उत्तम स्वामी महाराज, शिक्षा मंत्री विजय शाह व विधायक उषा ठाकुर मौजूद रहेंगी। 

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

कोहली को मुश्किलों से उबरने के लिए सिडनी में तेंदुलकर की 241 रन की पारी को देखना चाहिए: गावस्कर

भारतीय कुश्ती के लिये निराशाजनक रहा साल 2024, ओलंपिक में टूटा विनेश का दिल

विराट कोहली बने खुद के दुश्मन, बार-बार एक ही गलती पड़ रही भारी, देखें चौकाने वाले आंकड़े

अमेरिका, इंग्लैंड, जर्मनी और ऑस्ट्रेलिया ने पहले खो-खो विश्व कप में हिस्सा लेने की पुष्टि की

रोहित शर्मा रिटायरमेंट लो, लगातार फ्लॉप देख कप्तान साहब की सोशल मीडिया पर फैंस ने ली क्लास

सभी देखें

नवीनतम

कोहली के आउट होने के बाद MCG में उनका मजाक उड़ाया गया, प्रशंसकों से भिड़े

भारतीय महिला टीम ने वेस्टइंडीज को पांच विकेट से हराया, सीरीज 3-0 से जीती

IND vs AUS : जायसवाल के रन आउट होने के बाद लड़खड़ाई भारतीय पारी

गावस्कर ने कहा, कोहली को हल्के में नहीं छोड़ा गया; ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने सजा को कम बताया

सिडनी टेस्ट से पहले खुद बाहर होंगे रोहित या बड़े फैसले का करेंगे इंतजार?

अगला लेख