दिल्ली सरकार ने सिंधु और साक्षी को किया सम्मानित

Webdunia
बुधवार, 31 अगस्त 2016 (19:15 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली सरकार ने रियो ओलंपिक में पदक जीतकर देश का गौरव बढ़ाने वाली रजत पदक विजेता बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु तथा कांस्य पदक विजेता महिला पहलवान साक्षी मलिक को उनकी शानदार उपलब्धि के लिए बुधवार को सम्मानित किया।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल तथा उपमुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया ने सचिवालय में आयोजित एक समारोह में रियो ओलंपिक पदक विजेताओं को उनकी शानदार उपलब्धि पर बधाई देते हुए उन्हें सम्मानित किया। 
 
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर सिंधु को 2 करोड़ रुपए तथा साक्षी को 1 करोड़ रुपए के चेक प्रदान किए। उन्होंने सिंधु के कोच और पूर्व बैडमिंटन खिलाड़ी गोपीचंद को 5 लाख रुपए का चेक भी दिया। 
 
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने इस अवसर पर अपने संबोधन में कहा कि सिंधु और साक्षी ने रियो में पदक जीतकर देश का मान बढ़ाया है। हम आप दोनों की उपस्थिति से बेहद गर्व का अनुभव कर रहे हैं। हम दोनों पदक विजेताओं को बधाई देते हुए उनके कोचों को भी बधाई देते हैं जिन्होंने कड़ी मेहनत कर खिलाड़ियों का कुशल मार्गदर्शन किया।
 
केजरीवाल ने कहा कि इन खिलाड़ियों की सफलता ने दर्शा दिया कि देश में प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की कमी नहीं है, बस उन्हें समुचित प्रोत्साहन देने की जरूरत है। देश के प्रतिभाशाली खिलाड़ी ढेरों सफलता हासिल करने में सक्षम हैं। सिंधु ने मुख्यमंत्री केजरीवाल का खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाने के लिए उनका आभार व्यक्त किया। (वार्ता) 
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

गंभीर दौर की शुरूआत, क्या कोच का था विराट और रोहित के इस्तीफे में हाथ?

सिर झुकाए कोहली ने रेल्वे के सांगवान पर बोल्ड होने के बाद ही बना लिया होगा संन्यास का मन (Video)

Fab Four में सबसे आगे थे विराट, जानें कैसे 5 साल में चले गए सबसे पीछे

टेस्ट क्रिकेट से रोहित शर्मा और विराट कोहली का संन्यास: भारतीय टीम पर कितना असर पड़ेगा?

टेस्ट टीम में रोहित शर्मा विराट कोहली की जगह भर सकते हैं यह 5 युवा चेहरे

अगला लेख