यूरो कप : फटी खिलाड़ियों की जर्सी, गेंद से निकली हवा

Webdunia
सोमवार, 20 जून 2016 (19:32 IST)
लिली, (फ्रांस)। मेजबान फ्रांस और स्विटजरलैंड के बीच यूरो कप का ग्रुप ए का गोलरहित ड्रॉ छूटा मैच परिणाम से अधिक फ्रांसीसी खिलाड़ियों की मैच के दौरान जर्सी फटने, फुटबॉल की हवा निकल जाने और मैदान की खराब हालत को लेकर ज्यादा चर्चा में आ गया।
         
दुनिया के बड़े फुटबॉल टूर्नामेंटों में एक इस यूरोपियन चैंपियनशिप की मेजबानी कर रही फ्रांस की टीम के चार खिलाड़ियों को मैच के बीच में अपनी टीशर्ट फट जाने के कारण किनारे जाकर इसे बदलना पड़ा। स्टेड पियरे माउराय के स्टाफ के लिए भी यह फजीहत जैसा था जिन्हें हॉफटाइम तक मैदान को ठीक करते रहना पड़ा। 
         
वहीं मैच की फुटबॉल निर्माता एडिडास की गेंद भी पंक्चर हो गई और उसकी हवा निकल गई जिसके कारण उसे भी मैच के बीच में बदलना पड़ा। इस गेंद की कीमत बाजार में करीब 158 डॉलर है। पिच की खराब हालत के कारण ग्राउंड स्टाफ को इसे ठीक करते रहना पड़ा, जिसने दोनों टीमों के खिलाड़ियों को परेशान किया।
           
यहां पर इटली और आयरलैंड के बीच अंतिम 16 का मैच बुधवार को होना है तथा यहां क्वार्टर फाइनल भी खेला जाना है। ऐसे में स्टाफ पर भी खराब इंतजाम के लिए उंगलियां उठ रही हैं।
        
फ्रांस के कोच डिडियर डीशैंप्स ने कहा, मार्सिले में इंतजाम अच्छे थे लेकिन यहां बहुत परेशान करने वाले। मुझे नहीं पता कि यह किसकी जिम्मेदारी है। हम अभी ग्रुप चरण में ही हैं और ऐसा मैदान खेल के लिहाज से सही नहीं है।
         
स्विस कोच व्लादीमिर पेत्कोविच ने भी माना कि पिच की स्थिति ने मैच को बहुत प्रभावित किया। उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि स्टाफ को पिच को कुछ सुखाना चाहिए था, क्योंकि यह उखड़ रही थी, लेकिन दोनों ही टीमों के लिए यह एक जैसी थी तो हम शिकायत नहीं कर सकते हैं।
          
हालांकि पेत्कोविच की टीम को अपनी जर्सी को लेकर कोई दिक्कत नहीं हुई। स्विस टीम की जर्सी निर्माता कंपनी प्यूमा है। उन्होंने कहा, ऐसा होता है कि मैच में टीशर्ट खींची जाती है तो वह फट जाती है। इस मैच में करीब पांच खिलाड़ियों की टीशर्ट फट गई। ऐसा होता है।
          
गोलकीपर और 'मैन ऑफ द मैच' यान सोमेर ने कहा, ऐसा होता है। यह लड़ाई पिच पर है। जर्सी फेल हो सकती है लेकिन इस मैच में कुछ अधिक ही टीशर्ट फट गई। हमें लेकिन दिक्कत नहीं हुई क्योंकि प्यूमा सर्वश्रेष्ठ है। (वार्ता) 
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

IPL 2025 Mega Auction में नहीं बिकने पर 28 गेंदों में शतक जड़ दिया इस बल्लेबाज ने (Video Highlights)

भारत के खिलाफ गुलाबी गेंद के अभ्यास मैच में शामिल हुआ यह खतरनाक कंगारू गेंदबाज

बॉस टॉक्सिक है, IPL मीम पर LSG के मालिक संजीव गोयनका को टॉक्सिक कहने पर भाई हर्ष ने किया कमेंट

IPL Mega Auction में भाग नहीं लेने पर स्टोक्स ने कहा, इंग्लैंड की तरफ से करियर लंबा खींचना चाहता हूं

ICC Test Rankings में बुमराह नंबर 1 तो जायसवाल नंबर 2, विराट ने भी लगाई छलांग

अगला लेख