यूरो कप : एडर के निर्णायक गोल से इटली ने स्वीडन को हराया

Webdunia
शनिवार, 18 जून 2016 (00:54 IST)
तौलोस (फ्रांस)। एडर के मैच समाप्ति से दो मिनट पहले दागे गए शानदार गोल के दम पर इटली ने स्वीडन को शुक्रवार को यूरो कप फुटबॉल टूर्नामेंट के मुकाबले में 1-0 से शिकस्त देकर अंतिम 16 में जगह बना ली।
इटली ने अपने पहले मुकाबले में बेल्जियम को 2-0 से शिकस्त दी थी और अब उसने स्वीडन को हराकर ग्रुप-ई में छह अंकों के साथ शीर्ष स्थान हासिल कर लिया। स्वीडन के दो मैचों से एक अंक है और उसका अगले सप्ताह बेल्जियम से अंतिम ग्रुप मुकाबला होना है।
 
इटली और स्वीडन के बीच इस रोमांचक मुकाबले में दोनों ही टीमों ने शानदार खेल दिखाया, लेकिन अंतिम क्षणों में एडर ने मार्को पोलो के क्रॉस पर हैडर लगाकर गेंद को गोल में डाल दिया और इटली को जीत दिला दी। इटली ने मैच में डिफेंसिव तकनीक अपनाई।
 
पहले हाफ तक स्कोर गोलरहित रहने के बाद दूसरे हाफ में दोनों टीमों ने कुछ तेजी दिखाई और गोल करने के कुछ प्रयास किए। हालांकि इसमें सफलता इटली को मिली और उसे इस जीत के दम पर अंतिम-16 में जगह मिल गई। (वार्ता) 
 

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

WTC Cycle में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन, कुल 10 मैच भी नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य: बल्लेबाजी से ज्यादा चिंताजनक स्थिति गेंदबाजी की

रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं

विराट कोहली का 'Ego' प्रॉब्लम? नहीं छोड़ पा रहे ऑफ स्टंप की गेंद, सचिन से सीख लेने का सही वक्त

अर्जुन पुरस्कार मेरा मजाक उड़ाने वालों को जवाब है: पैरा शटलर नित्या

अगला लेख