यूरो फाइनल के बाद उत्पात करने वाले 40 गिरफ्तार

Webdunia
सोमवार, 11 जुलाई 2016 (18:18 IST)
पेरिस। पुर्तगाल और मेजबान फ्रांस के बीच यूरो कप के रोमांचक खिताबी मुकाबले में मेजबान फ्रांस की एक गोल से हार के बाद राजधानी पेरिस में हुए हंगामे के सिलसिले में पुलिस ने 40 लोगों को हिरासत में ले लिया है। 
          
रविवार रात हुए मुकाबले के दौरान मशहूर एफिल टॉवर के फैन जोन में 90 हजार की अधिकतम संख्या पूरी होने के बाद भी बड़ी संख्या में प्रशंसक उसमें घुसने का प्रयास कर रहे थे। इसके बाद मुकाबले में फ्रांस की हार के बाद प्रशंसकों ने उत्पात करना शुरु कर दिया।
          
तीसरी बार यूरो चैंपियन बनने का सपना टूटने के बाद फ्रांस टीम के प्रशंसकों ने पेरिस के एफिल टॉवर के पास तथा अन्य प्रमुख जगहों पर जमकर उत्पात मचाया। हंगामा करने पर उतारु भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने आंसू गैल के गोले छोड़े। 
         
मैच देखने के बाद वापस लौट रहे 10 हजार के लगभग प्रशंसकों ने अपना गुस्सा प्रमुख रुप से सरकारी चीजों पर उतारा और जमकर तोड़फोड़ की, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें रोकने के लिए पानी की बौछारों का उपयोग कर भीड़ को तितर-बितर करने की कोशिश की। पुलिस ने एफिल टावर के अलावा स्टेड डि फ्रांस स्टेडियम के पास से भी प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया।  
        
इस टूर्नामेंट में खिताबी जीत के साथ ही फ्रांस के लोग एक शानदार जीत का जश्न मनाना चाहते थे। समर्थक लेबर लॉ के खिलाफ हड़ताल और हिंसक प्रदर्शन तथा गत नवंबर में पेरिस में कई जगहों पर इस्लामिक आतंकवादी हमले में मारे गये 130 लोगों के शोक से बाहर निकलना चाहते थे लेकिन यह सपना पूरा नहीं हो सका। इससे पहले यूरो कप की शुरुआत में रूस और इंग्लैंड के समर्थक भी आपस में भिड़ गए थे जिसमें करीब 35 घायल हो गए थे। (वार्ता) 
 
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

WTC Cycle में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन, कुल 10 मैच भी नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य: बल्लेबाजी से ज्यादा चिंताजनक स्थिति गेंदबाजी की

रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं

विराट कोहली का 'Ego' प्रॉब्लम? नहीं छोड़ पा रहे ऑफ स्टंप की गेंद, सचिन से सीख लेने का सही वक्त

अर्जुन पुरस्कार मेरा मजाक उड़ाने वालों को जवाब है: पैरा शटलर नित्या

अगला लेख