अनुषा कुटुंबले राष्ट्रीय रेंकिंग टेटे के क्वार्टर फाइनल में

Webdunia
शनिवार, 1 अक्टूबर 2016 (01:11 IST)
इंदौर। भारतीय टेबल टेनिस महासंघ के तत्वावधान में म.प्र. टेबल टेनिस संगठन द्वारा आयोजित इलेवन स्पोर्ट्‌स राष्ट्रीय रेंकिंग (सेंट्रल इंडिया) टेबल टेनिस स्पर्धा में सब जुनियर बालिका वर्ग में मध्यप्रदेश की अनुषा कुटुंबले ने शानदार खेल का प्रदर्शनन करते हुए र्क्वाटर फाइनल प्रवेश कर लिया।
अभय प्रशाल में खेली जा रही स्पर्धा के सब जुनियर बालिका वर्ग के प्री-क्वार्टर फायनल मुकाबलो में अनुषा कुटुंबले ने उत्तर बंगाल की डी.ई. सतापरणी को 13-11,11-7,11-4 से पराजित कर अंतिम आठ में स्थान बनाया। अन्य मुकाबलो में एस.शर्मिथा ने आर. कॉजोल को 3-0 से, दीया चितले ने पी. बैश्य को 3-0 से, वी.के वैश्नवी ने त्रीशा गोगोई को 3-0 से पराजित कर र्क्वाटर फायनल में स्थान बनाया।
 
सब जुनियर बालक वर्ग के प्री-र्क्वाटर फायनल मुकाबलो में एस. आर. सिध्दांत ने मुराद अयाज को 3-1 से, पायस जैन ने साहिल जोशी को 3-1 से, जयबत्रा भट्‌टाचार्यजी ने सत्यम गुप्ता को 3-1 से, यशांश मलिक ने दीपीत पाटिल को 3-0 से, कपिल सौमया ने हर्शिल कोठारी को 3-1 से, देव श्राफ ने मनिक दास को 3-2 से श्रेयांस गोयल ने एल. अलबर्टो को 3-0 से पराजित कर र्क्वाटर फाइनल में प्रवेश कर लिया।
 
कैडेट बालिका वर्ग के ग्रुप लीग मुकाबलो में अन्यना चांदे महाराष्ट्र ने लक्षीता नारंग दिल्ली को 3-0 से, त्रीशा डालमिया महाराष्ट्र ने मिष्ठी घोष  म.प्र को 3-0 से, श्रावणी सावंत महाराष्ट्र ने काव्यश्री तमिलनाडु को 3-1 से, पी.सुचेता पं. बंगाल ने स्नेहा विश्वास उत्तर बंगाल  को 3-0 से, एन.सरकार पश्चिम बंगाल ने वी.एन.नेहल तमिलनाडु को 3-1 से, सम्पंदा भीवंडकर महाराष्ट्र ने बी. श्रेष्ठा आंध्रप्रदेश को 3-0 से, एस गायत्री दिल्ली ने आर.चंन्द्रलेख पाण्डीचेरी को 3-1 से श्रुती तेजस्वी तमिलनाडु ने अरिशा दास पं. बंगाल को 3-0 से पराजित कर मु्ख्य दौर में प्रवेश किया।
 
कैडेट बालक वर्ग में रूद्रनारायण घोष पश्चिम बंगाल, आर. जगदीशवरण पांडिचेरी, जश मोदी महाराष्ट्र, राजवीर शाह महाराष्ट्र, अथर्व मोघे तेलंगाना, अनुज द्रार्मा दिल्ली, ओम आदर्श दिल्ली, विरमन कालरा दिल्ली मुख्य दौर में पहुंच गए। 

Show comments

हार्दिक पंड्या के लिए नहीं हो रही मुश्किलें खत्म, वर्ल्ड कप से पहले लगा एक मैच का Ban

Impact Player Rule ने आल राउंडर से ज्यादा किया गेंदबाजों को प्रभावित: शाहबाज अहमद

Paris Olympics से ठीक पहले ट्रॉयल्स से गुजरना पड़ सकता है इन पहलवानों को

ICC Tournament में भारत से खेलने के मामले में पाकिस्तान मानसिक रूप से पिछड़ जाता है: मिसबाह

Sunil Chhetri Retirement : भारतीय कप्तान ने किया संन्यास का ऐलान, गोल के मामले में Ronaldo और Messi के साथ टॉप पर

मैंने मना किया था रिकॉर्ड करने को... निजी वीडियो चलाने पर स्टारस्पोर्ट्स पर भड़के रोहित शर्मा

मुझे किसी के अनुमोदन या आश्वासन की जरूरत नहीं है: कोहली

RCB vs CSK : विराट और अनुष्का की आँखें हुई नम, वीडियो देख पिघला सोशल मीडिया

RCB vs CSK : जीत के बाद विराट कोहली की '1 पर्सेंट चांस' की थ्योरी हुई वायरल

गत विजेता चेन्नई 27 रनों से हारकर हुई बाहर, बैंगलुरु के खिलाफ फिनिश नहीं कर पाए माही

अगला लेख