नोवाक जोकोविच और वीनस दूसरे दौर में

Webdunia
सोमवार, 27 जून 2016 (22:32 IST)
लंदन। विश्व के नंबर एक खिलाड़ी और गत चैंपियन सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने चौथी बार विंबलडन खिताब जीतने के अपने अभियान की शानदार शुरुआत करते हुए ब्रिटेन के वाइल्ड कार्ड खिलाड़ी जेम्स वार्ड को सोमवार को लगातार सेटों में 6-0, 7-6, 6-4 से हराकर विंबलडन टेनिस चैंपियनशिप के दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया।
नौवीं वरीयता प्राप्त क्रोएशिया के मारिन सिलिच, 11वीं सीड बेल्जियम के डेविड गोफिन और 13वीं सीड स्पेन के डेविड फेरर ने पुरुष वर्ग में और पूर्व चैंपियन तथा आठवीं वरीयता प्राप्त अमेरिका की वीनस विलियम्स ने भी टूर्नामेंट के दूसरे दौर में जगह बना ली। नौवीं सीड अमेरिका की मेडिसन कीस भी दूसरे दौर में पहुंच गई हैं।
 
इस वर्ष ऑस्ट्रेलियन ओपन और फ्रेंच ओपन के खिताब जीत चुके जोकोविच ने ब्रिटिश खिलाड़ी से अपना मुकाबला दो घंटे तीन मिनट में जीता। जोकोविच ने पहला सेट बिना कोई गेम गंवाए 6-0 से जीत लिया लेकिन दूसरे सेट में उन्हें काफी संघर्ष करना पड़ा। 
 
सर्बियाई खिलाड़ी ने यह सेट टाइब्रेकर में 7-3 से जीता। जोकोविच ने फिर तीसरा सेट 6-4 से जीतकर वार्ड का संघर्ष समाप्त कर दिया। पूर्व नंबर एक और विंबलडन के ग्रास कोर्ट पर पांच बार चैंपियन रह चुकी वीनस ने क्रोएशिया की 19 वर्षीय डोना वेकिच को एक घंटे 52 मिनट में 7-6,6-4 से हराया। 
 
वीनस को पहला सेट जीतने में पसीना बहाना पड़ा और उन्होंने इस सेट का टाई ब्रेक 7-3 से जीता। टूर्नामेंट के पहले दिन पांच सेटों के दो मैराथन मैच भी देखने को मिले। 
 
अमेरिका के सैम क्वेरी ने चेक गणराज्य के लुकास रोसोल को तीन घंटे 21 मिनट तक चले मुकाबले में 6-7, 6-7, 6-4, 6-2, 12-10 से हराया जबकि उज्बेकिस्तान के डेनिस इस्तोमिन ने दक्षिण अफ्रीका के केविन एंडरसन को तीन घंटे 35 मिनट तक चले संघर्ष में 4-6, 6-7, 6-4, 7-6, 6-3 से हराया। (वार्ता)
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

कलेशी Owner : शर्मनाक हार के बाद ऋषभ पंत के साथ दिखे संजीव गोयनका, 2024 को याद कर बने मीम्स

रोहित और पंड्या से हटकर धोनी ने इम्पैक्ट प्लेयर नियम को किया बैक, कहा टी20 इसी तरह आगे बढ़ा है

आशुतोष शर्मा : मध्यप्रदेश के कोच से मनमुटाव, 'Depression' का थे शिकार, अब IPL में दूसरी टीमों को दे रहे डिप्रेशन

हवा में उड़ने वाला यह कीवी क्रिकेटर कभी बनना चाहता था पायलट (Video)

दीपक चहर को मिली MS Dhoni को चिढ़ाने की सजा, मैच के बाद दिया 'Bat Treatment' [VIDEO]

अगला लेख