कप्तान राहुल के दम पर टाइटंस की रोमांचक जीत

Webdunia
शनिवार, 16 जुलाई 2016 (00:04 IST)
टाइटंस की नौ मैचों में यह पांचवीं जीत है और वह 29 अंकों के साथ चौथे स्थान पर पहुंच गई है। दूसरी तरफ पुणेरी को नौ मैचों में तीसरी हार का सामना करना पड़ा और वह 29 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर कायम है। 
          
तेलुगू टाइटंस के कप्तान राहुल चौधरी ने अपनी टीम को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। राहुल ने रेड से कुल 10 अंक बटोरे। डिफेंस में संदीप नरवाल ने छह, विनोद ने तीन और संदीप धुल ने दो अंक जुटाए। नीलेश सालुंके ने रेड से चार अंक हासिल किए।  
          
पुणेरी के लिए रविन्दर पहल और कप्तान अजय ठाकुर ने रेड से तीन-तीन अंक जुटाए। पहल ने डिफेंस से पांच अंक बटाेरे। पुणेरी की टीम को रेड से 16, डिफेंस से आठ ऑलआउट से दो और तीन अतिरिक्त अंक प्राप्त हुए। टाइटंस का डिफेंस बेहद मजबूत रहा, जिसमें उसने कुल 13 अंक लिए और साथ ही रेड से 15, ऑलआउट से दो और दो अतिरिक्त अंक भी हासिल किए। (वार्ता) 

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

WTC Cycle में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन, कुल 10 मैच भी नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य: बल्लेबाजी से ज्यादा चिंताजनक स्थिति गेंदबाजी की

रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं

विराट कोहली का 'Ego' प्रॉब्लम? नहीं छोड़ पा रहे ऑफ स्टंप की गेंद, सचिन से सीख लेने का सही वक्त

अर्जुन पुरस्कार मेरा मजाक उड़ाने वालों को जवाब है: पैरा शटलर नित्या

अगला लेख