पुणेरी पल्टन ने दबंग दिल्ली के साथ खेला रोमांचक ड्रॉ

Webdunia
मंगलवार, 28 जून 2016 (23:58 IST)
मुंबई। जबरदस्त उतार-चढ़ाव और रोमांच की पराकाष्ठा के साथ स्टार स्पोर्ट्स प्रो कबड्डी लीग के चौथे संस्करण में मंगलवार को पुणेरी पल्टन और दबंग दिल्ली के बीच मुकाबला 27-27 से ड्रॉ रहा। 
          
पटना पायरेट्स के हाथों एक दिन पहले शिकस्त खाने वाली पुणेरी ने इस मैच में भी ढीली शुरुआत की और अपना पहला अंक सातवें मिनट में जाकर बनाया। दूसरी ओर दिल्ली ने छठे मिनट तक छह अंकों की बढ़त लेकर मैच में शानदार शुरुआत की।
          
बेहद उतार-चढ़ाव वाले इस मुकाबले में पुणेरी ने जोरदार वापसी करते हुए  पहले हॉफ तक 15-13 के स्कोर के साथ दो अंकों की बढ़त ले ली। 30वें मिनट तक स्कोर फिर 18-18 से बराबर हो गया। 34 वें मिनट तक 22-22 से बराबरी रही। इसके बाद हुए एक-एक अंकों के लिए  कड़े संघर्ष के बीच अंतत: मुकाबला 27-27 से बराबरी पर रहा और दोनों टीमों को समान अंकों से संतोष करना पड़ा। 
           
पुणेरी की तरफ से सर्वाधिक सात-सात अंक कप्तान मंजीत छिल्लर और दीपक हुड्डा ने बनाए, जबकि दिल्ली की तरफ से कप्तान काशीलिंग अदागे, दीपक और सचिन ने पांच-पांच अंक जोड़े। पुणेरी चार मैचों में 14 अंकों के साथ शीर्ष पर और दिल्ली दो मैचों में तीन अंक के साथ छठे स्थान पर है। (वार्ता)
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

WTC Cycle में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन, कुल 10 मैच भी नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य: बल्लेबाजी से ज्यादा चिंताजनक स्थिति गेंदबाजी की

रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं

विराट कोहली का 'Ego' प्रॉब्लम? नहीं छोड़ पा रहे ऑफ स्टंप की गेंद, सचिन से सीख लेने का सही वक्त

अर्जुन पुरस्कार मेरा मजाक उड़ाने वालों को जवाब है: पैरा शटलर नित्या

अगला लेख