पीवी सिंधु से करार के लिए कंपनियों में लगी होड़

Webdunia
शुक्रवार, 26 अगस्त 2016 (17:54 IST)
हैदराबाद। कंपनियां रियो ओलंपिक की रजत पदकधारी पीवी सिंधु से अनुबंध करने के लिए बेताब हैं लेकिन इस शीर्ष बैडमिंटन खिलाड़ी की ब्रांड प्रबंधन फर्म उसकी ब्रांड वैल्यू और बढ़ने देना चाहती है इसलिए वह अनुबंध करने में धीरे-धीरे आगे बढ़ना चाहती है।
रियो ओलंपिक में रजत पदक ने सिंधु की ब्रांड वैल्यू को काफी गुना बढ़ा दिया है और इस बैडमिंटन खिलाड़ी के जल्द ही कुछ अनुबंध करार घोषित करने की उम्मीद है।
 
सिंधु की ब्रांड प्रबंधन देख रही ‘बेसलाइन वेंचर्स’ के सहसंस्थापक और निदेशक रामकृष्णन आर. ने कहा कि हालांकि प्रायोजन ओलंपिक से पहले कर लिए गए थे इसलिए वे उनकी घोषणा नहीं करना चाहते थे, क्योंकि प्रतियोगिता की तैयारी को देखते हुए उसका काफी व्यस्त कार्यक्रम था।
 
रामकृष्णन ने कहा कि ओलंपिक से पहले 2 ब्रांडों से करार हुआ था। हम उनकी घोषणा नहीं कर पाए थे, क्योंकि ओलंपिक की तैयारियां चल रही थीं इसलिए हम ओलंपिक से पहले उसे ज्यादा प्रोमोट नहीं करना चाहते थे। हम सितंबर के दूसरे हफ्ते में इनकी घोषणा कर सकते हैं। बेसलाइन एक अन्य बैडमिंटन खिलाड़ी श्रीकांत का भी काम देखते हैं।
 
उन्होंने कहा कि हमें सिंधु के प्रायोजन के लिए काफी प्रस्ताव मिल रहे हैं। ब्रांड को बनाने में समय लगता है इसलिए हम धीरे-धीरे आगे बढ़ना चाहते हैं और सिंधु की ब्रांड वैल्यू को बढ़ाना चाहते हैं, जो काफी अहम है। (भाषा) 
 
Other Sports News, PV Sindhu, Rio Olympics, companies, agreements, brand value अन्य खेल समाचार, पीवी सिंधु, रियो ओलंपिक, कंपनियां, करार, ब्रांड वैल्यू 
 
हैदराबाद। कंपनियां रियो ओलंपिक की रजत पदकधारी पीवी सिंधु से अनुबंध करने के लिए बेताब हैं लेकिन इस शीर्ष बैडमिंटन खिलाड़ी की ब्रांड प्रबंधन फर्म उसकी ब्रांड वैल्यू और बढ़ने देना चाहती है इसलिए वह अनुबंध करने में धीरे-धीरे आगे बढ़ना चाहती है।
 
रियो ओलंपिक में रजत पदक ने सिंधु की ब्रांड वैल्यू को काफी गुना बढ़ा दिया है और इस बैडमिंटन खिलाड़ी के जल्द ही कुछ अनुबंध करार घोषित करने की उम्मीद है।
 
सिंधु की ब्रांड प्रबंधन देख रही ‘बेसलाइन वेंचर्स’ के सहसंस्थापक और निदेशक रामकृष्णन आर. ने कहा कि हालांकि प्रायोजन ओलंपिक से पहले कर लिए गए थे इसलिए वे उनकी घोषणा नहीं करना चाहते थे, क्योंकि प्रतियोगिता की तैयारी को देखते हुए उसका काफी व्यस्त कार्यक्रम था।
 
रामकृष्णन ने कहा कि ओलंपिक से पहले 2 ब्रांडों से करार हुआ था। हम उनकी घोषणा नहीं कर पाए थे, क्योंकि ओलंपिक की तैयारियां चल रही थीं इसलिए हम ओलंपिक से पहले उसे ज्यादा प्रोमोट नहीं करना चाहते थे। हम सितंबर के दूसरे हफ्ते में इनकी घोषणा कर सकते हैं। बेसलाइन एक अन्य बैडमिंटन खिलाड़ी श्रीकांत का भी काम देखते हैं।
 
उन्होंने कहा कि हमें सिंधु के प्रायोजन के लिए काफी प्रस्ताव मिल रहे हैं। ब्रांड को बनाने में समय लगता है इसलिए हम धीरे-धीरे आगे बढ़ना चाहते हैं और सिंधु की ब्रांड वैल्यू को बढ़ाना चाहते हैं, जो काफी अहम है। (भाषा) 
 
Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

ब्रिटेन में चुनाव लड़ेंगे इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर

T20 World Cup : इस वजह से नहीं बना सके रिंकू सिंह टीम में जगह

IPL 2024 : हर्षित राणा पर लगा बैन, हरकत वापस दोहराने की मिली सजा

T20 World Cup : रिंकू सिंह का क्या था कसूर? हार्दिक पर क्यों मेहरबान चयनकर्ता?

IPL 2024 MI vs LSG: लखनऊ ने मुबंई को 4 विकेटों से हराया

अगला लेख