छठे स्थान पर पहुंचीं साइना, 11वें पर श्रीकांत

Webdunia
गुरुवार, 16 जून 2016 (23:07 IST)
नई दिल्ली। शीर्ष भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल को ऑस्ट्रेलियन ओपन सुपर सीरीज में खिताबी जीत का फायदा मिला है और वे गुरुवार को जारी बीडब्ल्यूएफ रैंकिंग में दो पायदान की छलांग के साथ छठे स्थान पर पहुंच गई हैं जबकि किदांबी श्रीकांत 11वें स्थान पर पहुंच गए हैं।
      
हैदराबाद की 26 वर्षीय साइना ने पिछले रविवार को ऑस्ट्रेलियन ओपन के रूप में इस सत्र का अपना पहला खिताब जीता था। अब उनके 75,369 अंक हो गए हैं। पुरुष एकल में श्रीकांत सिडनी में सेमीफाइनल तक पहुंचे थे और वे भी दो स्थान ऊपर 11वें नंबर पर पहुंच गए हैं। श्रीकांत के 52,086 अंक हैं।
       
युवा महिला खिलाड़ी पीवी सिंधू 10वें स्थान पर कायम हैं जबकि ऑस्ट्रेलियन ओपन में नहीं खेलने वाले अजय जयराम तीन पायदान के नुकसान से 24वें स्थान पर पहुंच गए हैं। चोट से उबर रहे एच एस प्रणय को भी नुकसान उठाना पड़ा है और वे चार पायदान गंवाकर 28वें स्थान पर खिसक गए हैं।         
पुरुष युगल में मनु अत्री और बी सुमित रेड्डी एक पायदान गंवाकर 21वें नंबर पर खिसक गए हैं जबकि ज्वाला गुट्टा और अश्विनी पोनप्पा की महिला युगल जोड़ी भी खिसककर 16वें नंबर पर पहुंच गई हैं। (वार्ता) 

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?

अगला लेख