छठे स्थान पर पहुंचीं साइना, 11वें पर श्रीकांत

Webdunia
गुरुवार, 16 जून 2016 (23:07 IST)
नई दिल्ली। शीर्ष भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल को ऑस्ट्रेलियन ओपन सुपर सीरीज में खिताबी जीत का फायदा मिला है और वे गुरुवार को जारी बीडब्ल्यूएफ रैंकिंग में दो पायदान की छलांग के साथ छठे स्थान पर पहुंच गई हैं जबकि किदांबी श्रीकांत 11वें स्थान पर पहुंच गए हैं।
      
हैदराबाद की 26 वर्षीय साइना ने पिछले रविवार को ऑस्ट्रेलियन ओपन के रूप में इस सत्र का अपना पहला खिताब जीता था। अब उनके 75,369 अंक हो गए हैं। पुरुष एकल में श्रीकांत सिडनी में सेमीफाइनल तक पहुंचे थे और वे भी दो स्थान ऊपर 11वें नंबर पर पहुंच गए हैं। श्रीकांत के 52,086 अंक हैं।
       
युवा महिला खिलाड़ी पीवी सिंधू 10वें स्थान पर कायम हैं जबकि ऑस्ट्रेलियन ओपन में नहीं खेलने वाले अजय जयराम तीन पायदान के नुकसान से 24वें स्थान पर पहुंच गए हैं। चोट से उबर रहे एच एस प्रणय को भी नुकसान उठाना पड़ा है और वे चार पायदान गंवाकर 28वें स्थान पर खिसक गए हैं।         
पुरुष युगल में मनु अत्री और बी सुमित रेड्डी एक पायदान गंवाकर 21वें नंबर पर खिसक गए हैं जबकि ज्वाला गुट्टा और अश्विनी पोनप्पा की महिला युगल जोड़ी भी खिसककर 16वें नंबर पर पहुंच गई हैं। (वार्ता) 

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

IND vs AUS : कपिल के बाद बुमराह बने विदेशी जमीन पर सबसे घातक भारतीय गेंदबाज

पर्थ टेस्ट के दूसरे दिन गिरे सिर्फ 3 ऑस्ट्रेलियाई विकेट, अचानक बदली पिच

लगातार 3 T-20 शतक जड़ने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने तिलक वर्मा

AUSvsIND पर्थ टेस्ट में भारतीय ओपनर्स ने रचा इतिहास, बनाया यह रिकॉर्ड

अगले 8 साल तक एशिया कप सिर्फ इस चैनल और OTT प्लेटफॉर्म पर देख पाएंगे दर्शक

अगला लेख