सुशील के कुश्ती लीग में उतरने पर रोक नहीं : बृजभूषण

Webdunia
गुरुवार, 3 नवंबर 2016 (22:15 IST)
नई दिल्ली। भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने स्पष्ट किया है कि 2 बार के ओलंपिक पदक विजेता पहलवान सुशील कुमार पर प्रो कुश्ती लीग के दूसरे सत्र में उतरने को लेकर कोई रोक नहीं है। 
प्रो कुश्ती लीग के लिए गुरुवार को यहां आयोजित फैशन शो से पहले बातचीत में यह पूछे जाने पर कि सुशील पिछले सत्र में स्टार आकर्षण थे लेकिन क्या इस बार वह लीग में खेल रहे हैं? बृजभूषण ने स्पष्ट किया कि फेडरेशन ने किसी भी खिलाड़ी के ऊपर किसी भी तरह का कोई प्रतिबंध नहीं लगाया है। 
 
बृजभूषण ने कहा कि सुशील पिछले सत्र में लीग शुरू होने से पहले इसका हिस्सा लिया था। नीलामी के लिए भी उनकी सहमति थी लेकिन बाद में वे लीग से हट गए थे। जहां तक इस सत्र की बात है तो फेडरेशन ने किसी खिलाड़ी पर प्रतिबंध नहीं लगाया है और जो खिलाड़ी लीग में खेलना चाहते हैं उन्हें लिखित में फेडरेशन को सूचित करना होगा।
 
सुशील गत वर्ष चोट का हवाला देते हुए लीग से हट गए थे। इस साल रियो ओलंपिक से पहले नरसिंह यादव के साथ ट्रॉयल कराने को लेकर सुशील का फेडरेशन के साथ लंबा विवाद चला था, जो उच्च न्यायालय तक गया था। सुशील के लिए फिलहाल डब्ल्यूडब्ल्यूई में उतरने की चर्चाएं भी चल रही हैं लेकिन इसे लेकर कोई पुष्टि नहीं हुई है। डब्ल्यूडब्ल्यूई के आयोजक हाल में इस सिलसिले में सुशील से मिले भी थे। (वार्ता) 

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

कलेशी Owner : शर्मनाक हार के बाद ऋषभ पंत के साथ दिखे संजीव गोयनका, 2024 को याद कर बने मीम्स

रोहित और पंड्या से हटकर धोनी ने इम्पैक्ट प्लेयर नियम को किया बैक, कहा टी20 इसी तरह आगे बढ़ा है

आशुतोष शर्मा : मध्यप्रदेश के कोच से मनमुटाव, 'Depression' का थे शिकार, अब IPL में दूसरी टीमों को दे रहे डिप्रेशन

हवा में उड़ने वाला यह कीवी क्रिकेटर कभी बनना चाहता था पायलट (Video)

दीपक चहर को मिली MS Dhoni को चिढ़ाने की सजा, मैच के बाद दिया 'Bat Treatment' [VIDEO]

अगला लेख