'हाईटेक छत' के शोर से परेशान खिलाड़ी

Webdunia
शुक्रवार, 2 सितम्बर 2016 (19:38 IST)
न्यूयॉर्क। वर्ष के आखिरी ग्रैंड स्लैम यूएस ओपन में 15 करोड़ डॉलर की भारी-भरकम राशि से तैयार आर्थर ऐश स्टेडियम की हाईटेक छत की बदौलत खिलाड़ियों को बारिश से तो राहत मिली है लेकिन इसकी वजह से हो रहे शोर ने खिलाड़ियों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं।
यूएस ओपन में बारिश के बाद भी अब हाईटेक तकनीक से तैयार की गई छत के नीचे मैच बिना रुकावट कराए जा रहे हैं, लेकिन अमेरिकी टेनिस संघ (यूएसटीए) के अधिकारियों को लगातार यहां हो रहे शोर की वजह से शिकायतें मिल रही हैं। 
 
यहां 23,771 सीटों वाले स्टेडियम में हुए मैचों के दौरान अधिकारी और अंपायर लगातार दर्शकों को शांत रहने के लिए निर्देश दे रहे हैं तो बंद छत पर बारिश की तेज बौछारों से पैदा होने वाले शोर की वजह से खिलाड़ी एकाग्रता से नहीं खेल पा रहे हैं।
 
विंबलडन और ओलंपिक चैंपियन एंडी मरे ने अपना दूसरे राउंड का मैच भी इसी पोर्टेबल छत के नीचे खेला, लेकिन वे भी यहां शोर से काफी परेशान दिखे। उन्होंने कहा कि छत के बंद हो जाने से स्टेडियम में आवाज बहुत हो रही है और वे किसी तरह से अपना मैच पूरा कर सके।
 
पुरुष एकल के तीसरे दौर में पहुंच चुके ब्रिटिश खिलाड़ी ने कहा कि पहले तो मुझे लगा कि यहां बहुत अधिक लोग आ गए हैं लेकिन फिर पता चला कि यह बारिश की आवाज है। मेरे लिए गेंद की आवाज तक सुन पाना मुश्किल था, लेकिन इस छत की वजह से हम खेल सके नहीं तो मैच ही स्थगित हो जाते।
 
गौरतलब है कि यूएस ओपन में पिछले कई वर्षों से बारिश के कारण मैचों के टलने या स्थगित होने की समस्या के बाद सरकती हुई छत का निर्माण किया गया है। अब चारों ग्रैंड स्लैम में केवल फ्रेंच ओपन ही बचा है जिसके पास इस तरह की पोर्टेबल छत नहीं है। हालांकि 2020 तक पेरिस में भी इस तरह की छत के निर्माण की उम्मीद है।
 
वैसे टूर्नामेंट के इतिहास में यह अजीब तरह की स्थिति है, जबकि शोर की समस्या पैदा हुई है। एश स्टेडियम में करीब 3 वर्षों की मेहनत और तकनीक के बाद इस छत का निर्माण किया गया है, जो बिली ज्यां किंग नेशनल टेनिस सेंटर में 60 करोड़ डॉलर के पुनर्निर्माण का हिस्सा है। इसमें 2018 तक एक और सरकती हुई छत का निर्माण किया जाएगा।
 
लेकिन छत के बंद होने के बाद से यहां शोर में काफी इजाफा हो गया है जिसने खिलाड़ियों की मुश्किलें बढ़ाई हैं, वहीं दर्शकों के शोर-शराबे ने भी परेशानी पैदा कर दी है। इस बारे में अमेरिकी टेनिस संघ के कार्यकारी निदेशक गार्डन स्मिथ ने कहा कि यह न्यूयॉर्क है और यहां पर शोर होता है। हम चाहते हैं कि लोग आएं और वे पूरे उत्साह के साथ मैच देखें।
 
उन्होंने कहा कि बंद छत के नीचे काफी आवाज बढ़ जाती है। हमें यकीन है कि प्रशंसक और खिलाड़ी इसके अनुरूप खुद को ढाल लेंगे। हमारे लिए यह पहला वर्ष है और भविष्य में हम हर बात पर ध्यान देंगे।
 
सरकती छत के नीचे अपना पहला अभ्यास और पहला मैच खेलने वाले स्पेन के राफेल नडाल ने भी माना कि यहां खेलने में शोर काफी अधिक है, लेकिन उन्होंने साथ ही कहा कि यह शोर किसी संगीत की तरह है। 
 
नडाल ने कहा कि यहां छत के नीचे शोर अधिक है, लेकिन मुझे इससे फर्क नहीं पड़ा। वैसे भी छत बहुत ऊपर है इसलिए लगता नहीं कि आप बंद छत के नीचे खेल रहे हैं। (वार्ता) 
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

बांग्लादेशी पुरुष क्रिकेटरों का भारतीय महिलाओं ने शॉल से किया स्वागत तो BCCI पर भड़के फैंस

पूरे Diamond League में ओलंपिक के इस कांस्य पदक विजेता से आगे नहीं निकल पाए नीरज चोपड़ा

बांग्लादेशी हिंदुओं के लिए भारतीय क्रिकेटर्स बांह पर काली पट्टी बांध कर उतरें, फैंस ने की मांग

INDvsPAK हॉकी मैच में हूटर बजने से पहले आपस में भिड़े खिलाड़ी (Video)

INDvsBAN सीरीज को रद्द करने की मांग ने पकड़ा जोर, BCCI से नाराज फैंस

सभी देखें

नवीनतम

त्रीशा-गायत्री की जोड़ी मकाऊ ओपन के सेमीफाइनल में हारी

AITA अध्यक्ष के खिलाफ प्रदेश संघों ने अविश्वास प्रस्ताव वापस लिया

ICC बैठकों में BCCI प्रतिनिधि चुनना AGM का मुख्य एजेंडा

भारत-बांग्लादेश टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल भी बारिश ने धोया

अंतिम समय में गोल गंवाने की भारतीय हॉकी टीम की छवि बदली: जफर इकबाल

अगला लेख