पाकिस्तानी कोच ने भारतीय हॉकी टीम के बारे में कही यह बात

Webdunia
शनिवार, 7 अप्रैल 2018 (17:18 IST)
गोल्ड कोस्ट। भारत के पूर्व हॉकी कोच रोलेंट ओल्टमेंस अब पाकिस्तानी टीम के कोच हैं, लेकिन जब राष्ट्रमंडल खेलों में दोनों टीमों के बीच मुकाबले के बाद उनसे अपनी पिछली टीम के संबंध में बार-बार सवाल पूछे गए तो उन्होंने कहा कि अब भारत का अध्याय समाप्त हो गया है।

जब उनसे पाकिस्तान की बजाय दूसरी बार भारतीय टीम के बारे में सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि यह खुशगवार अध्याय था लेकिन अब यह बंद हो गया है। भारत और पाकिस्तान ने शनिवार को यहां 2-2 से ड्रॉ खेला। भारतीय टीम के लिए यह निराशाजनक नतीजा है, क्योंकि वह पाकिस्तान की हालिया खराब फॉर्म को देखते हुए आसान जीत दर्ज करने के बारे में सोच रही थी।

नीदरलैंड्स के इस कोच को पिछले साल सितंबर में भारतीय महासंघ ने बाहर कर दिया था। वे पिछले महीने पाकिस्तानी कोच बने। उन्होंने शनिवार के मैच के बारे में कहा कि भारत ने हमारी गलतियों की अच्छी सजा दी लेकिन मुझे लगता है कि हम भी इतने खराब नहीं थे। यह पूछने पर कि भारतीयों के लिए खराब दिन रहा? तो ओल्टमेंस ने कहा कि मैं नहीं जानता। मैं नहीं जानता कि उनके लिए दिन अच्छा रहा या खराब? उन्होंने निश्चित रूप से कुछ गलतियां कीं। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?

अगला लेख