पैरालंपिक स्वर्ण विजेता को मिलेंगे 75 लाख रुपए

Webdunia
मंगलवार, 6 सितम्बर 2016 (18:12 IST)
नई दिल्ली। खेल मंत्रालय ने मंगलवार को घोषणा की कि सात से 18 सितंबर तक होने वाले रियो पैरालंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वाले भारतीय खिलाड़ी को 75 लाख रुपए का पुरस्कार दिया जाएगा।
        
केंद्रीय खेल मंत्रालय ने टि्वटर पर यह घोषणा करते हुए कहा कि रियो ओलंपिक के स्वर्ण विजेता को 75 लाख, रजत विजेता को 50 लाख और कांस्य पदक विजेता को 30 लाख रुपए का पुरस्कार दिया जाएगा। यह राशि सामान्य ओलंपिक के भारतीय पदक विजेताओं को भी दी जाती है। 
          
भारत ने बुधवार से शुरू हो रहे रियो पैरालंपिक के लिए 17 सदस्यों का अपना सबसे बड़ा दल भेजा है। इस दल में देवेंद्र झांझरिया शामिल हैं जिन्होंने एथेंस 2004 पैरालंपिक में स्वर्ण पदक जीता था। झांझरिया भाला फेंक स्पर्धा में एफ 46 वर्ग में पदक जीतने की कोशिश करेंगे।   
          
पिछले लंदन पैरालंपिक में मात्र पांच भारतीय खिलाड़ियों को ही कोटा मिल सका था लेकिन इस बार इस संख्या में बड़ा इजाफा हुआ है। 
 
भारतीय दल इस प्रकार है : 
अंकुर धामा (1500 मी दौड़), मारियप्पन टी (ऊंची कूद), वरुण सिंह भाटी (ऊंची कूद), शरद कुमार (ऊंची कूद), रामपाल चाहर (ऊंची कूद), सुंदर सिंह गुर्जर (भाला फेंक), देवेन्दर झांझरिया (भाला फेंक), रिंकू (भाला फेंक), संदीप (भाला फेंक), नरेन्द्र रणवीर (भाला फेंक), अमित कुमार सरोहा (क्लब थ्रो, चक्का फेंक), धरमबीर (क्लब थ्रो), दीपा मलिक (शॉट पुट) फरमान बाशा (पॉवरलिफ्टिंग), सुयश नारायण जाधव (तैराकी), नरेश कुमार शर्मा (निशानेबाजी) और पूजा (तीरंदाजी)। 
(वार्ता)
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?

अगला लेख