Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

FIH Pro League : पेनल्टी कॉर्नर फिर बना कमजोरी, नीदरलैंड से लगातार दूसरा मैच हारा भारत

Advertiesment
हमें फॉलो करें Indian Hockey team

WD Sports Desk

, सोमवार, 9 जून 2025 (21:01 IST)
नौ पेनल्टी कॉर्नर में से महज एक गोल में बदल सकी भारतीय पुरूष हॉकी टीम को एफआईएच प्रो लीग के यूरोप चरण में लगातार दूसरी पराजय का सामना करना पड़ा जब सोमवार को नीदरलैंड ने उसे 3 . 2 से हराया।
सात जून को पहले मैच में बढ़त बनाने के बावजूद 1 . 2 से हारी भारतीय टीम दूसरे मैच में भी उन्हीं गलतियों को दोहराती दिखी।

भारत को पूरे मैच में नौ पेनल्टी कॉर्नर मिले जिनमें से सिर्फ एक पर जुगराज सिंह ने 54वें मिनट में गोल किया। भारत के लिये पहला गोल अभिषेक ने 20वें मिनट में किया था जो अपना 100वां मैच खेल रहे थे।

नीदरलैंड के लिये थीज वैन डैम ने 24वें, टी होडेमेकर्स ने 33वें और यिप यानसेन ने 57वें मिनट में गोल दागे।
भारत ने मुकाबले में तेज शुरुआत की और पहले क्वार्टर में नौ बार विरोधी टीम के सर्कल में प्रवेश किया लेकिन टीम गोल नहीं कर सकी।

भारत को पहला मौका छठे मिनट में मिला लेकिन अभिषेक का शॉट गोल से दूर रहा।शिलानंद लाकड़ा भी इसके बाद मिडफील्ड से गेंद को अपने कब्जे में लेकर आगे बढ़े लेकिन गोल करने में नाकाम रहे।

होडेमेकर्स ने नीदरलैंड की ओर से पहला प्रयास किया लेकिन उनकी रिवर्स हिट लक्ष्य से दूर रही। कुछ मिनट बाद उनका एक और प्रयास नाकाम रहा।

भारत को 18वें मिनट में पहला पेनल्टी कॉर्नर मिला लेकिन कप्तान हरमनप्रीत सिंह के प्रयास को नीदरलैंड की रक्षापंक्ति ने विफल कर दिया।दो मिनट बाद अभिषेक ने लाकड़ा के पास पर गोल दागकर भारत को बढ़त दिलाई।

भारत हालांकि अधिक जश्न नहीं मना पाया और चार मिनट बाद वैन डैम ने थियेरी ब्रिंकमैन के पास पर गोल करके स्कोर 1-1 कर दिया।होडेमेकर्स ने तीसरे क्वार्टर की शुरुआत में गोल दागकर नीदरलैंड को 2-1 से आगे किया।

नीदरलैंड को कुछ मिनट बाद पहला पेनल्टी कॉर्नर मिला लेकिन टीम इस पर गोल नहीं कर सकी।भारत को इसके बाद जल्दी-जल्दी छह पेनल्टी कॉर्नर मिले लेकिन हरमनप्रीत और जुगराज सिंह इन्हें गोल में बदलने में नाकाम रहे।

भारत को 54वें मिनट में दो और पेनल्टी कॉर्नर मिले जिसमें से दूसरे को जुगराज ने गोल में बदलकर स्कोर बराबर कर दिया।यानसेन ने हालांकि निर्धारित समय खत्म होने से तीन मिनट पहले नीदरलैंड के दूसरे पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदलकर टीम की जीत सुनिश्चित की।

एफआईएच प्रो लीग के भुवनेश्वर चरण में आठ मैचों में 15 अंक लेकर भारत तीसरे स्थान पर है। उसे अगले साल विश्व कप के लिये प्रो लीग के जरिये क्वालीफाई करने के लिये यूरोप चरण से अधिकतम अंक बनाने होंगे लेकिन शुरूआती दोनों मैच हारने से राह कठिन हो गई है।भारत बुधवार को यहां अर्जेन्टीना से भिड़ेगा।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

WTC Final से पहले बोले महाराज, 'हम अतीत के दिग्गजों का सम्मान करना चाहते हैं'