बंगाली अभिनेता जीत ने खरीदी 'पीएफएल' की कोलकाता टीम

Webdunia
बुधवार, 6 जुलाई 2016 (17:23 IST)
कोलकाता। बंगाली अभिनेता जीत ने 15 जुलाई से शुरू हो रही पहली बहुदेशीय प्रीमियर फुटसाल लीग (पीएफएल) की कोलकाता फ्रेंचाइजी खरीद ली है।

टीम को ‘कोलकाता फाइव्स’ के नाम से जाना जाएगा, क्योंकि पहले सत्र में सभी फ्रेंचाइजी का नाम एक जैसा रखा गया है। मालिकों को दूसरे सत्र से अपनी-अपनी टीमों की पुन: ब्रांडिंग करने की स्वीकृति दी जाएगी।
 
प्रीमियर फुटसाल के साथ करार पर हस्ताक्षर करने वाले ग्रासरूट एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक जीत ने कहा कि कोलकाता में फुटबॉल के काफी दीवाने हैं, जहां खेल के प्रति प्यार एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी को मिला है।
 
उन्होंने कहा कि यह मेरे लिए गर्व की बात है कि मैं इस खूबसूरत खेल के तेज और छोटे प्रारूप को शहर के सामने ला रहा हूं। चेन्नई टीम के बाद कोलकाता टीम बिकने वाली दूसरी फ्रेंचाइजी है। (भाषा)

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

WTC Cycle में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन, कुल 10 मैच भी नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य: बल्लेबाजी से ज्यादा चिंताजनक स्थिति गेंदबाजी की

रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं

विराट कोहली का 'Ego' प्रॉब्लम? नहीं छोड़ पा रहे ऑफ स्टंप की गेंद, सचिन से सीख लेने का सही वक्त

अर्जुन पुरस्कार मेरा मजाक उड़ाने वालों को जवाब है: पैरा शटलर नित्या

अगला लेख