प्रीमियर बैडमिंटन लीग में बेंगलुरु ब्लास्टर्स ने दिल्ली एसर्स को हराया

Webdunia
सोमवार, 2 जनवरी 2017 (19:31 IST)
हैदराबाद। बेंगलुरु ब्लास्टर्स ने आज यहां गाचीबाउली इंडोर स्टेडियम में प्रीमियर बैडमिंटन लीग (पीबीएल) में करीबी मुकाबले में दिल्ली एसर्स को 4-3 से पराजित किया।
बेंगलुरु के चेयुंग एनगान यि ने अपने महिला एकल मैच में दिल्ली की तनवी लाड पर 11-9, 6-11, 11-2 से रोमांचक जीत दर्ज की और अपनी टीम को दो अंक दिलाए क्योंकि यह बेंगलुरु का ट्रंप मैच था।
 
विश्व रैंकिंग में 20वें स्थान पर काबिज यि के आसानी से जीत दर्ज करने की उम्मीद थी लेकिन लाड ने कड़ी चुनौती पेश की जो अभी 57वीं रैंकिंग पर काबिज है।
 
इससे पहले मुकाबला पहले पुरुष एकल मैच से शुरू हुआ, जिसमें बेंगलुरु के विक्टर एक्सेलसेन को दिल्ली के जान ओ जोर्गेनसेन से 9-11, 9-11 से शिकस्त का मुंह देखना पड़ा। दोनों खिलाड़ी डेनमार्क से हैं और रैंकिंग में क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर काबिज है।
 
दूसरे मैच में बेंगलुरु की को सुंग-हुन सिक्की रेड्डी की जोड़ी ने मिश्रित युगल मैच में दिल्ली की ज्वाला गुट्टा-व्लादिमीर इवानोव की जोड़ी को 11-6 11-6 से हराया। इससे दूसरे मैच के बाद दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर आ गईं।
 
तीसरा मैच में बेंगलुरु के 45वीं रैंकिंग के सौरभ वर्मा पुरुष एकल में दिल्ली के चौथीं रैंकिंग के खिलाड़ी सोन वान हो से हार गए और दिल्ली ने इसे अपना ट्रंप मैच चुना था जिससे टीम ने 3-1 की बढ़त बना ली। (भाषा) 
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

WTC Cycle में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन, कुल 10 मैच भी नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य: बल्लेबाजी से ज्यादा चिंताजनक स्थिति गेंदबाजी की

रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं

विराट कोहली का 'Ego' प्रॉब्लम? नहीं छोड़ पा रहे ऑफ स्टंप की गेंद, सचिन से सीख लेने का सही वक्त

अर्जुन पुरस्कार मेरा मजाक उड़ाने वालों को जवाब है: पैरा शटलर नित्या

अगला लेख