प्रो. कबड्‍डी में इंदौरी तड़का, महेश और भवानी दिखाएंगे जलवे

Webdunia
मंगलवार, 23 मई 2017 (20:03 IST)
महेश गौड़ और भवानी सिंह 
इंदौर। देश की चर्चित प्रो कबड्डी चैम्पियनशिप में इस वर्ष विक्रम स्पोर्ट्स क्लब के महेश गौड़ तथा भवानीसिंह राजपूत भी अपने जलवे दिखाएंगे। महेश को उ.प्र. की टीम ने तथा भवानी सिंह को सचिन तेन्दुलकर की चेन्नई टीम ने अनुबंधित किया है। 
 
विक्रम स्पोर्ट्स क्लब के सचिव रामप्रकाश गौतम ने बताया कि महेश को उत्तरप्रदेश की टीम में 15 लाख रुपए की राशि के साथ अनुबंधित किया है। महेश पिछले 4 सत्रों से प्रो कबड्डी में अपना दम-खम दिखा रहे हैं। इसके पूर्व वह 3 सत्र में बंगाल की टीम से तथा 1 सत्र में पटना की टीम से भी खेल चुके हैं। 
 
गौतम ने बताया कि हाल ही में शहर में सम्पन्न हुए फेडरेशन कप में भी वह मध्यप्रदेश कबड्‍डी टीम के कप्तान थे तथा प्रदेश व देश के श्रेष्ठ खिलाड़ियों में से उन्हें माना जाता है। महेश ने कहा कि प्रो कबड्डी के इस सत्र में भी वह दमदार प्रदर्शन करना चाहते हैं और मेरी कड़ी मेहनत का फल मुझे लगतार मिल रहा है। मुझे खुशी है कि प्रदेश के खिलाड़ी भी प्रो कबड्डी में अपना स्थान बना रहे हैं। 
 
गौतम के अनुसार इस सत्र में भवानीसिंह राजपूत को सचिन तेन्दुलकर की चेन्नई टीम में मौका मिला है। इस युवा खिलाड़ी को 6 लाख में अनुबंधित किया गया है। भवानी सिंह बताते हैं कि जब से मैं विक्रम स्पोर्ट्स से जुड़ा हूँ, यहाँ के प्रशिक्षण से मेरे खेल में सुधार आया है और मुझे काफी कुछ सीखने को मिला। प्रो कबड्डी के ट्रॉयल्स में काफी कड़ी प्रतिस्पर्धा थी और मुझे खुशी है कि मैं ट्रॉयल्स के दौरान सफल रहा। अब मुझे और बेहतर प्रदर्शन करना है। 
 
प्रो कबड्डी में चुने जाने पर महेश व भवानीसिंह को  म.प्र. कबड्डी एसोसिएशन के संरक्षक महेश जोशी, महासचिव श्रीकृष्ण लक्कड़, विधायक उषा ठाकुर,  विक्रम स्पोर्ट्स के राजू चौहान, एल.एल. बागोरा, मुकेश करवरिया, सुनील ठाकुर, लक्ष्मण गीते व मन्नालाल बिन्दोरिया ने इंदौर का नाम रौशन करने की शुभकामनाएं दी हैं। 
Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

archery cup : भारतीय पुरुष और महिला कंपाउंड टीमों ने तीरंदाजी में स्वर्ण पदक जीता

विश्व रिकॉर्ड पीछा करते हुए पंजाब किंग्स ने केकेआर को हराया

IPL 2024: RR vs LSG का मैच होगा धमाकेदार, दोनों ही टीम हैं दमदार

ICC T20I World Cup के Brand Ambassador बने ऑलराउंडर युवराज सिंह

क्या 2003 के विश्वकप फाइनल में रिकी पोंटिंग के बल्ले में था स्प्रिंग? वीडियो हुआ वायरल

अगला लेख