पटना पाइरेट्स और यूपी योद्धा के बीच 27-27 से मैच टाई

Webdunia
सोमवार, 14 अगस्त 2017 (00:12 IST)
हैदराबाद। वीवो प्रो कबड्डी लीग के पांचवें संस्करण में गत चैंपियन पटना पाइरेट्स और यूपी योद्धा के बीच रविवार को खेला गया मुक़ाबला रोमांच की पराकाष्ठा पर पहुंचने के बाद 27-27 की बराबरी पर छूटा। 
              
हैदराबाद के गाचीबावली स्टेडियम में खेले गए इस मुक़ाबले में पटना और यूपी के बीच पांचवें सत्र का तीसरा टाई मैच खेला गया, जिसमें दोनों टीमें 27-27 की बराबरी पर रहीं। 
              
जोन बी में पटना की टीम चार मैचों में तीन जीत और ड्रॉ के साथ 18 अंक लेकर दूसरे नंबर पर है। वहीं यूपी पांच मैचों में तीन जीत, एक हार और ड्रॉ के साथ 18 अंक लेकर तीसरे स्थान रर है। दोनों टीमों के बीच मुकाबला ड्रॉ रहने से दोनों को तीन-तीन अंक मिले। 
               
गत चैंपियन पटना के लिए प्रदीप नरवाल ने नौ, मोनू गोयता ने आठ, विशाल माने ने तीन और जयदीप ने दो अंक बटोरे। वहीं यूपी के लिए नितिन ताेमर ने आठ, महेश गौड़ ने छह, रिशांक देवदिगा ने चार और पंकज ने तीन अंक अर्जित किए।
              
पटना की टीम ने रेड से 18, डिफेंस से छह और तीन अतिरिक्त अंक हासिल किए। इसके अलावा यूपी की टीम ने रेड से 16, डिफेंस से नौ और दो अतिरिक्त अंक बटोरे। (वार्ता)
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

WTC Cycle में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन, कुल 10 मैच भी नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य: बल्लेबाजी से ज्यादा चिंताजनक स्थिति गेंदबाजी की

रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं

विराट कोहली का 'Ego' प्रॉब्लम? नहीं छोड़ पा रहे ऑफ स्टंप की गेंद, सचिन से सीख लेने का सही वक्त

अर्जुन पुरस्कार मेरा मजाक उड़ाने वालों को जवाब है: पैरा शटलर नित्या

अगला लेख