Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Pro kabaddi league : पटना पायरेट्स ने पिंक पैंथर्स को शिकस्त देकर तालिका में लगाई लंबी छलांग

हमें फॉलो करें Pro kabaddi league : पटना पायरेट्स ने पिंक पैंथर्स को शिकस्त देकर तालिका में लगाई लंबी छलांग
, गुरुवार, 12 सितम्बर 2019 (22:31 IST)
कोलकाता। पटना पायरेट्स (patana parents) गुरुवार को कोलकाता के नेताजी सुभाषचंद्र बोस इंडोर स्टेडियम में खेले गए 86वें मैच में जयपुर पिंक पैंथर्स (Pink panthers) को 36-33 से हराते हुए प्रो कबड्डी लीग (Pro kabaddi league) की अंकतालिका में नंबर-9 पर पहुंच गए।
 
पटना के लिए इस मैच में हीरो रहे प्रदीप नरवाल जिन्होंने लगातार पांचवां सुपर-10 करते हुए 14 रेड प्वाइंट्स हासिल किए। प्रदीप का शानदार साथ निभाया वापसी कर रहे जैंग कुन ली (8 रेड प्वाइंट्स) ने और डिफ़ेंस में नीरज कुमार ने भी हाई फ़ाइव करते हुए 6 टैकल प्वाइंट्स लिए।
 
जयपुर के लिए सुशील गुलिया ने सबसे ज़्यादा 8 रेड प्वाइंट्स लिया जबकि संदीप ढुल ने हाई फ़ाइव किया। प्रदीप का ये प्रो कबड्डी इतिहास में 100वां मुक़ाबला था।
 
जयपुर पर पटना की ये 14 मैचों में ये 9वीं जीत है और इस सीज़न में जयपुर पर पहली। इस जीत के बाद अब अंकतालिका में 14 मैचों में 30 अंकों के साथ पटना लंबे अर्से के बाद 12 से 9वें पायदान पर आ गए हैं। एक अंक लेते हुए जयपुर ने भी अंक तालिका में छठा स्थान हासिल कर लिया है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Mahendra Singh Dhoni : कितनी सही है धोनी के रिटायरमेंट की खबर?