प्रो टेनिस लीग में उतरेंगे देश के सितारे, प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगी 8 टीमें

Webdunia
मंगलवार, 18 दिसंबर 2018 (00:12 IST)
नई दिल्ली। देश के दिग्गज खिलाड़ियों विजय अमृतराज और महेश भूपति की टेनिस लीग बंद होने के बाद अब एक नई लीग के रूप में प्रो टेनिस लीग की शुरुआत मंगलवार से यहां आरके खन्ना टेनिस स्टेडियम में होने जा रही है और 22 दिसंबर तक चलने वाली इस पांच दिवसीय प्रतियोगिता में आठ टीमें हिस्सा लेंगी।


दिल्ली लॉन टेनिस संघ (डीएलटीए) के अध्यक्ष रोहित राजपाल ने सोमवार को इस लीग की जानकारी देते हुए बताया कि इसमें देश के शीर्ष सीनियर और जूनियर खिलाड़ी हिस्सा लेंगे जिनमें डेविस कप खिलाड़ी भी शामिल रहेंगे। पूर्व डेविस कप खिलाड़ी राजपाल ने बताया कि इस लीग में आठ टीमें और कुल 32 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। राजपाल ने कुछ सीनियर खिलाड़ियों के साथ लीग के लिए यहां ड्रॉ निकाला।

आठ टीमों को चार चार के दो ग्रुपों में बांटा गया है और लीग चरण में खेलने के बाद हर ग्रुप से शीर्ष दो टीमें सेमीफाइनल में जगह बनाएंगी।ग्रुप ए में मोहन्स एसिस, कोर्ट किंग्स, टेनिस फेनेटिक्स और संकारा एसिस को रखा गया है जबकि ग्रुप बी में रायसोनी अचीवर्स, स्टैग बाबोलत योद्धास, सूर्या वारियर्स और वामोस दिल्ली को रखा गया है।

टूर्नामेंट का प्रारूप अमृतराज और भूपति की लीग से मिलता-जुलता है। हर मुकाबले में जूनियर खिलाड़ियों के बीच एकल, प्रोफेशनल खिलाड़ियों के बीच एकल और तीन युगल मैच खेले जाएंगे। इस तरह एक मुकाबले में कुल पांच मैच होंगे। हर मैच सिर्फ एक सेट का होगा और 6-6 का स्कोर होने की स्थिति में टाईब्रेक का इस्तेमाल किया जाएगा।

प्रो टेनिस लीग में देश के शीर्ष प्रोफेशनल स्टार विष्णु वर्धन, विजय सुंदर प्रशांत, अर्जुन काढ़े, सिद्धार्थ विश्वकर्मा, सिद्धार्थ रावत, श्रीराम बालाजी, साकेत मिनेनी और जीवन नेदुनचेझियन उतरेंगे। हर टीम में एक मेंटर और चार खिलाड़ियों को रखा गया है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

कलेशी Owner : शर्मनाक हार के बाद ऋषभ पंत के साथ दिखे संजीव गोयनका, 2024 को याद कर बने मीम्स

रोहित और पंड्या से हटकर धोनी ने इम्पैक्ट प्लेयर नियम को किया बैक, कहा टी20 इसी तरह आगे बढ़ा है

आशुतोष शर्मा : मध्यप्रदेश के कोच से मनमुटाव, 'Depression' का थे शिकार, अब IPL में दूसरी टीमों को दे रहे डिप्रेशन

हवा में उड़ने वाला यह कीवी क्रिकेटर कभी बनना चाहता था पायलट (Video)

दीपक चहर को मिली MS Dhoni को चिढ़ाने की सजा, मैच के बाद दिया 'Bat Treatment' [VIDEO]

अगला लेख