प्रो रेसलिंग लीग में यूपी ने मुंबई से जीता दंगल

Webdunia
शनिवार, 13 जनवरी 2018 (23:20 IST)
नई दिल्ली। यूपी दंगल की टीम ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए सीरी फोर्ट स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में लीग के पांचवें दिन शनिवार को मुम्बई महारथी को 4-3 से हराकर प्रो रेसलिंग लीग 3 में लगातार दूसरी जीत दर्ज की।


उतार-चढाव से भरे मुकाबले में मैच का नतीजा छठी बाउट के बाद तब आया, जब ओडुनायो को यूपी की वेनिसा ने हराकर अपनी टीम को निर्णायक बढ़त दिला दी। लीग में पांचवें दिन पहली ही बाउट में बड़ा उलटफेर देखने को मिला। 57 किलोग्राम भार वर्ग में खेले गए मुकाबले में यूपी दंगल के नितिन राठी ने मुम्बई महारथी के आंद्रे यात्सेंको को 4-3 से हराकर सनसनी फैला दी। इससे पहले भी उन्होंने पंजाब के खिलाफ मुकाबले में उत्कर्ष काले को हराकर उलटफेर किया था। 
          
वहीं दूसरी बाउट में उम्मीदों के मुताबिक यूपी दंगल की आईकन स्टार विनेश फोगाट ने मुम्बई की सीमा को 10-0 से हराकर अपनी टीम को दूसरी जीत दिलाई। 50 किलोग्राम भार वर्ग में विनेश ने पहले मुकाबले की तरह दूसरे मुकाबले में भी एकतरफा जीत दर्ज की।
 
लगातार दो हार के बाद मुम्बई महारथी को 92 किलोग्राम भार वर्ग में सत्यव्रत कादियान ने पहली जीत दिलाई। सत्यव्रत ने यूपी दंगल के विक्की को 10-2 से हराया। पति की जीत के बाद पत्नी साक्षी मालिक ने भी बाजी मारी। 62 किलोग्राम भार वर्ग में ओलम्पिक मेडलिस्ट साक्षी ने यूपी की रेशमा माने को तकनीकी दक्षता के आधार पर 16-0 से हराकर अपनी टीम को बराबरी पर ला दिया।        
        
हालांकि पांचवीं बाउट में एक बार फिर अब्दुराखमोनोव बेकजोद ने वीरदेव गुलिया पर 12-0 की जीत के साथ यूपी को बढ़त पर ला खड़ा किया। 74 किलोग्राम भार वर्ग में खेले गए इस मुकाबले में वीर देव पहले ही हाफ में चोटिल हो गए, जिसके बाद बेकजोद को विजेता घोषित कर दिया गया।   
        
छठी बाउट में यूपी की वानेसा ने कालाद्जिंस्काया मुम्बई की ओडुनायो को 7-5 से हराकर अपनी टीम को निर्णायक बढ़त पर ला दिया। हालांकि 65 किलोग्राम में सातवीं बाउट में यूपी के बजरंग पूनिया को मुम्बई की सोसलान रामोनव के खिलाफ चित-पट के आधार पर हार का सामना करना पड़ा। रामोनव ने दो मिनट के अंदर ही बजरंग को चित कर दिया।
        
मुम्बई की कप्तान साक्षी ने लगातार दूसरे मैच में टॉस जीता और 125 किलोग्राम भार वर्ग में यूपी के जमालुद्दीन को ब्लॉक किया। वहीं यूपी ने मुम्बई की महिला वर्ग में वेस्किन सेंथिया को ब्लॉक किया, जो 76 किलोग्राम भार वर्ग में खेलती हैं। इससे पहले दोनों टीमों ने अपने पहले मुकाबले जीते थे। यूपी ने पंजाब रॉयल्स को हराया था, जबकि मुम्बई ने दिल्ली सुल्तान को मात दी थी। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

मैं अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने में सफल रहा तो विश्व चैम्पियनशिप में मेरे पास मौके होंगे: गुकेश

IND vs AUS : डेब्यू के वक्त घबराए हुए थे हर्षित राणा, गंभीर और माता-पिता के शब्दों ने की थी मदद

गावस्कर ने बांधे जायसवाल की तारीफों के पुल, कहा बल्लेबाजी को लेकर अलग नजरिया पेश करता है

ICC और BCCI अधिकारियों के साथ चैम्पियंस ट्रॉफी विवाद सुलझाने को कोई बैठक नहीं : PCB

IND vs AUS : ऑस्ट्रेलिया में पहली बार खेल रहे यशस्वी जायसवाल ने लगाई रिकार्ड की झड़ी

अगला लेख