प्रो रेसलिंग : यूपी दंगल ने पंजाब रॉयल्स को 4-3 से हराया

Webdunia
गुरुवार, 11 जनवरी 2018 (23:33 IST)
नई दिल्ली। यूपी दंगल ने अपने पहलवानों के शानदार तालमेल से गत चैंपियन पंजाब रॉयल्स को प्रो रेसलिंग लीग में गुरुवार को एक रोमांचक मुकाबले में सीरीफोर्ट स्टेडियम में 4-3 से हरा दिया।
  
                       
यूपी ने इस तरह प्रो रेसलिंग लीग में विजयी शुरुआत की। दोनों टीमों के बीच छह मैच तक मुकाबला 3-3 से बराबरी पर था, लेकिन नितिन ने 57 किग्रा भार वर्ग में उत्कर्ष काले को रोमांचक मैच में 8-7 से हराकर यूपी दंगल को मुकाबले में 4-3 से रोमांचक जीत दिला दी। 
                     
मुकाबले के पहले बाउट में पंजाब रॉयल्स के जितेंदर और यूपी दंगल के स्टार पहलवान अब्दुराखमोनोव बेकजोद के बीच एक तरफ खेल देखने को मिला। 74 किलोग्राम भार वर्ग के इस मुकाबले में बेकजोद ने चित-पट के आधार पर आसान जीत हासिल करके यूपी को शुरुआती बढ़त दिलाई।
                       
दूसरे मुकाबले में यूपी टीम की दंगल गर्ल गीता फोगट और ग्रिगोर्जेवा एनास्तसिजा के बीच 62 किलोग्राम में हुआ। शुरुआत से ही इस बाउट में गीता ग्रिगोर्जेवा एनास्तसिजा के खिलाफ जूझती नजर आईं। हाफ टाइम तक 10-2 से गीता पर बढ़त बनाने वाली एनास्तसिजा ने फुल टाइम तक 14-2 से शिकस्त देकर पंजाब को मुकाबले में बराबरी पर ला दिया।
                      
तीसरा मुकाबला 92 किलोग्राम भार वर्ग में पंजाब के मौसम खत्री और यूपी के विक्की के बीच हुआ। शुरुआत में ही बढ़त बनाने वाले मौसम हाफ टाइम तक विक्की से 4-0 से आगे रहे लेकिन दूसरे हाफ में मौसम की इंजरी ने पंजाब को मुश्किल में डाल दिया।
 
तीन मिनट और 32 सेकंड के खेल में लगातार विक्की पर बढ़त बनाने वाले मौसम को इंजरी की वजह से इस मुकाबले में अप्रत्याशित हार का सामना करना पड़ा। मुकाबले को रोके जाने के समय मौसम 4-2 से आगे चल रहे थे। मौसम की इंजरी इतनी गंभीर थी कि उन्हें स्ट्रेचर पर बाहर ले जाना पड़ा।
              
चौथे मुकाबले में यूपी की आईकन स्टार विनेश फोगट ने 50 किलोग्राम भार वर्ग में पंजाब की निर्मला देवी को तकनीकी श्रेष्ठता के आधार पर 16-0 से हराकर बड़ी जीत हासिल की। इस जीत के साथ ही यूपी ने 3-1 की बढ़त मुकाबले में बना ली।
              
पांचवें बाउट में पंजाब के गेनो पेत्राश्विल ने 125 किग्रा में यूपी के जलालुद्दीन मेगोमेदोव को रोमांचक मुकाबले में 4-3 से हराकर पंजाब का स्कोर 3-2 कर दिया। इसके बाद छठे मुकाबले में पंजाब की कौम्बा सेलेने फेंटा लारौकी ने यूपी की सेनट नेमेत को 4-0 से शिकस्त देकर पंजाब को मुकाबले में 3-3 से बराबरी पर ला दिया।
               
मैच के सातवें और आखिरी मुकाबले में नितिन ने पंजाब के उत्कर्ष काले को रोमांचक मैच में 8-7 से हराकर यूपी दंगल को प्रो रेसलिंग लीग के तीसरे सत्र के पहले ही मैच में 4-3 से जीत दिला दी। इससे पहले टॉस की प्रक्रिया हुई जिसमें यूपी की आईकन स्टार विनेश फोगट ने जीत हासिल की और उन्होंने पंजाब की वानेसा कालाद्जिंस्काया को ब्लॉक किया। वहीं पंजाब ने बेकबुलातोव इलियास को ब्लॉक करने का फैसला किया। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: IPL 2025 Mega Auction: इंडीज के कप्तान दूसरे दिन सबसे पहले बिके

फॉर्म में वापस आना चाहेंगे सिंधू, लक्ष्य, शिरकत करेंगे सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में

पर्थ के ओप्टस में पहली बार हारी ऑस्ट्रेलिया, बुमराह की कप्तानी में पहली टेस्ट जीत

23.75 करोड़ में खरीदे गए वैंकटेश बन सकते हैं कोलकाता के कप्तान

भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 295 रनों से हराया, BGT में ली 1-0 की बढ़त

अगला लेख