भारतीय ओलंपिक संघ की पहली महिला अध्यक्ष बनेंगी PT ऊषा, रास्ता हुआ साफ

Webdunia
सोमवार, 28 नवंबर 2022 (15:57 IST)
नई दिल्ली: भारत की दिग्गज एथलीट और मनोनीत राज्यसभा सदस्य पीटी उषा भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) के अध्यक्ष पद की एकमात्र उम्मीदवार होने के नाते 10 दिसंबर को संघ की पहली महिला अध्यक्ष चुनी जायेंगी।पय्योली एक्सप्रेस के नाम से प्रख्यात उषा ने रविवार को अध्यक्ष पद के लिये नामांकन भरा, जबकि उनकी टीम के 14 अन्य साथियों ने अलग-अलग पदों के लिये अपनी उम्मीदवारी दर्ज करवाई।

दो हफ्ते बाद होने वाले आईओए चुनावों के लिये नामांकन की समय सीमा रविवार को समाप्त हो गयी। आईओए के निर्वाचन अधिकारी उमेश सिन्हा ने बताया कि 25 और 26 नवंबर को किसी ने नामांकन दर्ज नहीं किया, जबकि 27 तारीख को कुल 24 लोगों ने अलग-अलग पदों के लिये अपनी उम्मीदवारी पेश की।

उषा सबसे अधिक सुशोभित भारतीय एथलीटों में से एक हैं, जिन्होंने 1982 से 1994 तक एशियाई खेलों में चार स्वर्ण सहित 11 पदक जीते हैं।

उन्होंने 1986 के सियोल एशियाई खेलों में 200 मीटर, 400 मीटर, 400 मीटर बाधा दौड़ और 4x400 मीटर रिले सहित चार स्वर्ण जीते, जबकि 100 मीटर में चांदी का तमगा अपने नाम किया।

उषा को आईओए के एथलीट आयोग द्वारा उत्कृष्ट मेरिट (एसओएम) के आठ खिलाड़ियों में से एक के रूप में भी चुना गया है, जिससे वह निर्वाचक मंडल की सदस्य बन गयी हैं। वह पहली महिला अध्यक्ष होने के अलावा आईओए के 95 साल के इतिहास में संघ का नेतृत्व करने वाली पहली ओलंपियन और पहली अंतरराष्ट्रीय पदक विजेता भी होंगी।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

कलेशी Owner : शर्मनाक हार के बाद ऋषभ पंत के साथ दिखे संजीव गोयनका, 2024 को याद कर बने मीम्स

रोहित और पंड्या से हटकर धोनी ने इम्पैक्ट प्लेयर नियम को किया बैक, कहा टी20 इसी तरह आगे बढ़ा है

आशुतोष शर्मा : मध्यप्रदेश के कोच से मनमुटाव, 'Depression' का थे शिकार, अब IPL में दूसरी टीमों को दे रहे डिप्रेशन

हवा में उड़ने वाला यह कीवी क्रिकेटर कभी बनना चाहता था पायलट (Video)

दीपक चहर को मिली MS Dhoni को चिढ़ाने की सजा, मैच के बाद दिया 'Bat Treatment' [VIDEO]

अगला लेख