बैडमिंटन की दुनिया में धमाल, गोपीचंद की बेटी गायत्री का कमाल..

Webdunia
रविवार, 16 अप्रैल 2017 (20:03 IST)
नई दिल्ली। राष्ट्रीय बैडमिंटन कोच पुलेला गोपीचंद की बेटी गायत्री सहित तीन भारतीय खिलाड़ियों समिया इमाद फारूकी और कविप्रिया सेलवम ने रविवार को जकार्ता में अंतरराष्ट्रीय जूनियर ग्रांप्री में पोडियम पर अपनी धाक जमाते हुए अंडर-15 वर्ग के तीनों पदक भारत की झोली में डाल दिए।
 
भारत के लिए रविवार को दिन शटलरों के लिए खास प्रभावशाली रहा जहां बी साई प्रणीत ने हमवतन किदाम्बी श्रीकांत को हराकर सिंगापुर ओपन सुपर सीरीज का खिताब अपने नाम किया तो दूसरी ओर जकार्ता में अंतरराष्ट्रीय जूनियर टूर्नामेंट में गोपीचंद की बेटी गायत्री ने अंडर-15 वर्ग में लड़कियों का एकल खिताब अपने नाम किया।
 
गायत्री ने हमवतन सामिया को 56 मिनट में 21-11, 18-21, 21-16 से हराकर खिताब जीता जबकि कविप्रिया को इस वर्ग का कांस्य मिला। गायत्री ने युगल में सामिया के साथ जोड़ी बनाई और इंडोनेशिया की कैली लारिसा और शेलेंड्री वोएला को मात्र 28 मिनट में 21-17, 21-15 से हराकर इस वर्ग का युगल खिताब जीता, वहीं युगल का कांस्य कविप्रिया और मेघना रेड्डी ने भारत को दिलाकर जूनियर चैंपियनशिप में भारतीय शटलरों का वर्चस्व कायम रखा।
 
दिलचस्प है कि रियो ओलंपिक की रजत विजेता पीवी सिंधू के कोच गोपीचंद की अकादमी में ही ये सभी खिलाड़ी खेलती हैं। यह पहली बार है जब गोपीचंद की अकादमी से अंडर-15 वर्ग के खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट के लिए भेजा गया है। (वार्ता)
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मोहम्मद शमी पर होंगी नजरें

Perth Test : बल्लेबाजों के फ्लॉप शो के बाद बुमराह ने भारत को मैच में लौटाया

PR श्रीजेश के मार्गदर्शन में भारतीय टीम जूनियर एशिया कप के लिए ओमान रवाना

IND vs AUS : एक दिन में गिरे 17 विकेट, बुमराह के सामने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज हुए ढेर

सहवाग के बेटे आर्यवीर कूच बिहार ट्रॉफी में तिहरे शतक से सिर्फ 3 रन से चुके

अगला लेख