सुदिरमन कप में डेनमार्क से 1-4 से हारा भारत

Webdunia
सोमवार, 22 मई 2017 (15:10 IST)
गोल्ड कोस्ट (ऑस्ट्रेलिया) स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू ही जीत दर्ज करने वाली एकमात्र भारतीय खिलाड़ी रही जिससे टीम को यहां सुदिरमन कप मिश्रित टीम चैम्पियनशिप के अपने पहले मैच में डेनमार्क के खिलाफ 1-4 से शिकस्त का सामना करना पड़ा।
 
दो बार के उप विजेता डेनमार्क के खिलाफ भारत की शुरुआत खराब रही और मिश्रित युगल, पुरुष एकल और पुरुष युगल के रूप में पहले तीन मैच हारकर ही टीम पांच मैचों के मुकाबले में 0-3 से पिछड़ गई।
 
मुकाबले की शुरुआत अश्विनी पोनप्पा और युवा सात्विकसाइराज रंकीरेड्डी की जोड़ी ने की जिसे जोकिम फिशर नील्सन और क्रिस्टीना पेडरसन की लंदन ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता जोड़ी को कड़ी टक्कर देने के बावजूद 15-21 21-16 17-21 से शिकस्त का झेलनी पड़ी।
 
दुनिया के 13वें नंबर के खिलाड़ी अजय जयराम से काफी उम्मीदें थी क्योंकि हाल में मलेशिया ओपन में उन्होंने विक्टर एक्सेलसेन को हराया था लेकिन यहां भारतीय खिलाड़ी को सिर्फ 27 मिनट में 12-21 7-21 से शिकस्त झेलनी पड़ी जिससे टीम 0-2 से पिछड़ गई।
 
पुरुष युगल में मनु अत्री और बी सुमित रेड्डी को मथियास बोए और कार्स्टन मोगेनसन की पूर्व ओलंपिक रजत पदक विजेता जोड़ी के खिलाफ 33 मिनट में 17-21 15-21 से हार झेलनी पड़ी।
 
ओलंपिक रजत पदक विजेता सिंधू ने इसके बाद महिला एकल में लिने कार्सफेल्ट को 32 मिनट में 21-18 21-6 से हराकर भारत को क्लीनस्वीप से बचाया। पांचवें और अंतिम मैच में अश्विनी और एन सिक्की रेड्डी की महिला युगल जोड़ी को कड़ी चुनौती पेश करने के बावजूद कामिला राइट जुल और क्रिस्टीना की ओलंपिक रजत पदक विजेता जोड़ी के हाथों 21-18 15-21 21-23 से शिकस्त का सामना करना पड़ा जिससे डेनमार्क ने 4-1 से मुकाबला जीता। भारत अपने अगले मुकाबले में बुधवार को पूर्व चैम्पियन इंडोनेशिया के खिलाफ खेलेगा। (भाषा)
Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

ब्रिटेन में चुनाव लड़ेंगे इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर

T20 World Cup : इस वजह से नहीं बना सके रिंकू सिंह टीम में जगह

IPL 2024 : हर्षित राणा पर लगा बैन, हरकत वापस दोहराने की मिली सजा

T20 World Cup : रिंकू सिंह का क्या था कसूर? हार्दिक पर क्यों मेहरबान चयनकर्ता?

IPL 2024 MI vs LSG: लखनऊ ने मुबंई को 4 विकेटों से हराया

अगला लेख