Dharma Sangrah

सिंधु को राष्ट्रमंडल खेलों तक फिट होकर पदक जीतने की उम्मीद

Webdunia
रविवार, 1 अप्रैल 2018 (12:53 IST)
नई दिल्ली। राष्ट्रमंडल खेलों से पहले टखने में मोच से परेशान ओलंपिक रजत पदक विजेता पीवी सिंधु को उम्मीद है कि वे बैडमिंटन की व्यक्तिगत स्पर्धाएं शुरू होने तक फिट हो जाएंगी और उन्हें पूरा विश्वास है कि भारत इन खेलों में कई पदक जीतने में सफल रहेगा।
 
 
सिंधु मंगलवार को गोपीचंद अकादमी में अभ्यास करते समय चोटिल हो गई थीं लेकिन स्कैन से पता चला कि उनकी चोट गंभीर नहीं है जिससे भारतीय दल और उनके प्रशंसकों को बड़ी राहत मिली।
 
इस 22 वर्षीय खिलाड़ी ने कहा कि तैयारियों के लिहाज से मेरे लिए सब कुछ सही चल रहा है। दुर्भाग्य से मेरे टखने में मोच आ गई लेकिन मुझे लगता है कि खेल शुरू होने तक मुझे फिट हो जाना चाहिए। मुझे उम्मीद है कि तब तक मैं पूरी तरह फिट हो जाऊंगी। सिंधु को 4 साल पहले कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा था लेकिन तब से लेकर अब तक काफी कुछ बदल चुका है और वे भारत की चोटी की शटलर हैं और राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक की प्रबल दावेदार हैं।
 
उन्होंने कहा कि पिछली बार मैंने कांस्य पदक जीता था और इस बार मैं अपना सर्वश्रेष्ठ देना चाहती हूं। मैं कोई संख्या नहीं बता सकती लेकिन निश्चित तौर पर इस बार हम काफी पदक जीतेंगे। सिंधु को पता है कि जब वे गोल्ड कोस्ट में कोर्ट पर उतरेंगी तो उनसे काफी उम्मीदें लगी होंगी लेकिन वे इसको लेकर किसी तरह का दबाव नहीं बनाना चाहती हैं।
 
उन्होंने राष्ट्रमंडल खेलों में संभावना के बारे में कहा कि जिम्मेदारियां बहुत अधिक हैं और हर कोई चाहता है कि मैं जीत दर्ज करूं। मुझे अपना सर्वश्रेष्ठ खेल खेलना होगा और अपना खेल खेलना होगा, तो फिर स्वत: ही आपके अनुकूल होंगे। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

14 साल के वैभव सूर्यवंशी बने बिहार रणजी टीम के उपकप्तान

23 साल के हर्षित राणा पर झूठे आरोप लगाना शर्मनाक, गंभीर का श्रीकांत पर पलटवार

इंडोनेशिया से हारने के बाद भी भारत को BWF विश्व जूनियर मिश्रित टीम चैंपियनशिप में मिला एतिहासिक कांस्य पदक

स्मृति मंधाना ने एक साल में 1,000 रन बनाकर इतिहास रचा, वनडे में 5,000 का आंकड़ा पार किया

ग्लेन मैक्सवेल हमेशा बने हैं इस भारतीय स्पिनर के शिकार, अब BBL में होगा मुकाबला

अगला लेख