सिंधु को राष्ट्रमंडल खेलों तक फिट होकर पदक जीतने की उम्मीद

Webdunia
रविवार, 1 अप्रैल 2018 (12:53 IST)
नई दिल्ली। राष्ट्रमंडल खेलों से पहले टखने में मोच से परेशान ओलंपिक रजत पदक विजेता पीवी सिंधु को उम्मीद है कि वे बैडमिंटन की व्यक्तिगत स्पर्धाएं शुरू होने तक फिट हो जाएंगी और उन्हें पूरा विश्वास है कि भारत इन खेलों में कई पदक जीतने में सफल रहेगा।
 
 
सिंधु मंगलवार को गोपीचंद अकादमी में अभ्यास करते समय चोटिल हो गई थीं लेकिन स्कैन से पता चला कि उनकी चोट गंभीर नहीं है जिससे भारतीय दल और उनके प्रशंसकों को बड़ी राहत मिली।
 
इस 22 वर्षीय खिलाड़ी ने कहा कि तैयारियों के लिहाज से मेरे लिए सब कुछ सही चल रहा है। दुर्भाग्य से मेरे टखने में मोच आ गई लेकिन मुझे लगता है कि खेल शुरू होने तक मुझे फिट हो जाना चाहिए। मुझे उम्मीद है कि तब तक मैं पूरी तरह फिट हो जाऊंगी। सिंधु को 4 साल पहले कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा था लेकिन तब से लेकर अब तक काफी कुछ बदल चुका है और वे भारत की चोटी की शटलर हैं और राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक की प्रबल दावेदार हैं।
 
उन्होंने कहा कि पिछली बार मैंने कांस्य पदक जीता था और इस बार मैं अपना सर्वश्रेष्ठ देना चाहती हूं। मैं कोई संख्या नहीं बता सकती लेकिन निश्चित तौर पर इस बार हम काफी पदक जीतेंगे। सिंधु को पता है कि जब वे गोल्ड कोस्ट में कोर्ट पर उतरेंगी तो उनसे काफी उम्मीदें लगी होंगी लेकिन वे इसको लेकर किसी तरह का दबाव नहीं बनाना चाहती हैं।
 
उन्होंने राष्ट्रमंडल खेलों में संभावना के बारे में कहा कि जिम्मेदारियां बहुत अधिक हैं और हर कोई चाहता है कि मैं जीत दर्ज करूं। मुझे अपना सर्वश्रेष्ठ खेल खेलना होगा और अपना खेल खेलना होगा, तो फिर स्वत: ही आपके अनुकूल होंगे। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

गौतम गंभीर ने अश्विन से कहा अगर Fair Play Award चाहिए तो कृपया मुझसे दूर रहें

MS Dhoni के मॉनस्टरस छक्के की मदद से जीती RCB, थाला ही बने बेंगलुरु की जीत की वजह

RCB vs CSK : जीत के बाद विराट कोहली की '1 पर्सेंट चांस' की थ्योरी हुई वायरल

धोनी को पिता मानने वाले पथिराना की चमकी किस्मत, LPL में करोड़ों में बिके

BCCI महेंद्र सिंह धोनी और स्टीफन फ्लेमिंग के बीच में क्या खिचड़ी पक रही है??

WFI ने ओलंपिक कोटा विजेताओं को ट्रायल से छूट दी लेकिन हंगरी में उनका आकलन होगा

रवींद्र जड़ेजा बने इस ल्यूब्रिकेंट कंपनी के ब्रांड एंबेसडर

मेजबान के खिताब नहीं जीत पाने का कलंक धोने उतरेगा वेस्टइंडीज

जस्टिन लैंगर ने यह कह कर बता दिया वह नहीं है टीम इंडिया के कोच की दौड में

धोनी को पिता मानने वाले पथिराना की चमकी किस्मत, LPL में करोड़ों में बिके

अगला लेख