पीवी सिंधू तीसरी रैंक के साथ करेंगी 2018 का समापन

Webdunia
गुरुवार, 20 दिसंबर 2018 (16:45 IST)
ग्वांग्झू। भारत की पीवी सिंधू वर्ष 2018 में वर्ल्ड टूर फाइनल्स के रूप में अपने पहले खिताब की बदौलत गुरुवार को जारी ताज़ा विश्व बैडमिंटन रैंकिंग में तीन स्थान की छलांग लगाकर तीसरे नंबर पर पहुंच गई हैं और इस साल का समापन इसी रैंकिंग के साथ करेंगी।


सिंधू ने दिसंबर माह में हुए वर्ल्ड टूर फाइनल्स के फाइनल में जगह बनाई और खिताबी मुकाबले में हारने की प्रेतबाधा से आखिर मुक्ति पाते हुए खिताब जीतकर नया इतिहास रच दिया। सिंधू यह खिताब जीतने वाली पहली भारतीय भी बन गईं। सिंधू का यह इस वर्ष का पहला खिताब भी है जिसकी बदौलत उन्हें बीडब्ल्यूएफ रैंकिंग में तीन स्थान का फायदा हुआ है।

भारतीय स्टार शटलर सिंधू तीन स्थान उठकर महिला एकल रैंकिंग में तीसरे नंबर पर पहुंच गई हैं और मौजूदा वर्ष का समापन भी इसी रैंकिंग के साथ करेंगी। उनके 84264 रेटिंग अंक हैं। यह दिलचस्प बात है कि सिंधू वर्ष 2017 के अंत में भी तीसरी रैंकिंग पर रही थीं और वर्ष 2018 की शुरुआत भी उन्होंने तीसरी रैंकिंग से की थी।

एशियाई खेलों की रजत विजेता सिंधू की रैंकिंग में इस बार कई बार उतार-चढ़ाव भी देखा गया है। वह फरवरी में एक स्थान गिरकर चौथे नंबर पर खिसक गई थीं जबकि अक्टूबर में फिर से तीसरे पायदान पर पहुंच गईं। हालांकि 25 अक्टूबर को वह इस वर्ष की सर्वश्रेष्ठ दूसरी रैंकिंग पर पहुंच गईं। लेकिन दो सप्ताह बाद ही वह खिसककर फिर से तीसरे नंबर पर पहुंच गईं।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

गौतम गंभीर ने अश्विन से कहा अगर Fair Play Award चाहिए तो कृपया मुझसे दूर रहें

MS Dhoni के मॉनस्टरस छक्के की मदद से जीती RCB, थाला ही बने बेंगलुरु की जीत की वजह

RCB vs CSK : जीत के बाद विराट कोहली की '1 पर्सेंट चांस' की थ्योरी हुई वायरल

धोनी को पिता मानने वाले पथिराना की चमकी किस्मत, LPL में करोड़ों में बिके

BCCI महेंद्र सिंह धोनी और स्टीफन फ्लेमिंग के बीच में क्या खिचड़ी पक रही है??

दूसरे टी-20 में 16 रन से हराकर वेस्टइंडीज ने दक्षिण अफ्रीका पर बनाई अजेय बढ़त

T20I में इंग्लैंड ने पाक को किया 23 रनों से परास्त, बटलर भारी पड़े बाबर पर

IPL 2024 फाइनल में गेंदबाज करेंगे जीत का फैसला, दोनों ही टीमों की है यह ताकत

50% किसी को देना नहीं, क्या पहले से तैयार थे Hardik Pandya? वीडियो में बताया मां के नाम प्रॉपर्टी

मलेशिया मास्टर्स का फाइनल हारी सिंधू, खिताब का इंतजार हुआ और लंबा

अगला लेख