दक्षिण कोरिया के दिग्गज ली ह्यून इल को सिंधू का सलाहकार कोच नियुक्त किया गया

WD Sports Desk
बुधवार, 25 सितम्बर 2024 (17:14 IST)
दक्षिण कोरिया के दिग्गज ली ह्यून इल को ओलंपिक में दो बार की पदक विजेता भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू का अंतरिम आधार पर सलाहकार कोच नियुक्त किया गया है।यह कदम हाल ही में सिंधू के अंतरिम कोच के रूप में अनूप श्रीधर की नियुक्ति के बाद आया है। ये दोनों दिसंबर 2024 तक सिंधू की कोचिंग टीम में रहेंगे। उस समय तक स्थायी कोचिंग टीम पर फैसला होने की उम्मीद है।

सिंधू का अक्टूबर में होने वाले फिनलैंड ओपन और डेनमार्क ओपन से प्रतियोगिताओं में वापसी करने की उम्मीद है।ली ह्यून इल विश्व के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी रहे हैं। वह प्रीमियर बैडमिंटन लीग (पीबीएल) के दौरान सिंधू के साथ खेल चुके हैं। उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलने का व्यापक अनुभव है। वह विश्व चैंपियनशिप 2006 के कांस्य पदक विजेता हैं। इसके अलावा उन्होंने 2002 और 2014 में एशियाई खेलों में टीम स्पर्धा का स्वर्ण पदक भी जीता था।

सिंधू ने यहां जारी विज्ञप्ति में कहा,‘‘अनूप और ली ह्यून इल के मेरी टीम से जुड़ने से मैं रोमांचित हूं। अनूप की भारतीय बैडमिंटन की समझ और उनके रणनीतिक दृष्टिकोण में हमेशा मुझे प्रभावित किया है और मैं उनके साथ काम करने को लेकर उत्साहित हूं।’’

उन्होंने कहा,‘‘जहां तक ली का सवाल है तो उनके पास व्यापक अनुभव है और उनका टीम से जुड़ना सम्मानजनक है। खेल के प्रति उनकी एकाग्रता का मैं बहुत सम्मान करती हूं और अगले कुछ महीनों में उनसे गुर सीखने के लिए रोमांचित हूं।’’

ली ह्यून इल ने सिंधू की टीम से जुड़ने के बारे में कहा,‘‘पीवी सिंधू के साथ काम करने का फैसला आसान नहीं था। मैं इससे पहले पीबीएल में उनके साथ खेल चुका हूं। वह असाधारण प्रतिभा की धनी है और उनकी प्रतिबद्धता गजब की है। मैं आगामी प्रतियोगिताओं में उनकी सफलता में योगदान देने को लेकर उत्साहित हूं।’’पूर्व कोच एगस ड्वी सैंटोसो का भारतीय खेल प्राधिकरण के साथ अनुबंध समाप्त होने के बाद नई टीम की नियुक्ति करने का फैसला किया गया। (भाषा)<>

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

ENG vs WI : इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को तीसरे टी20 में हराकर जीती सीरीज

IND vs AUS : भारतीय टीम के लिए बुरी खबर, इस खिलाड़ी को लगी चोट

अंशुल कंबोज ने एक पारी में चटकाए सभी 10 विकेट, ऐसा करने वाले बने तीसरे गेंदबाज

चैंपियंस ट्रॉफी पर भारत के साथ पर्दे के पीछे कोई बातचीत नहीं: पाकिस्तान विदेश कार्यालय

IPL Mega Auction से पहले राजस्थान के इस खिलाड़ी ने जड़ा तिहरा शतक

अगला लेख