सिंधु, श्रीकांत और प्रणीत 'ऑस्ट्रेलियाई ओपन' के क्वार्टर फाइनल में

Webdunia
गुरुवार, 22 जून 2017 (18:55 IST)
सिडनी। किदाम्बी श्रीकांत और बी साई प्रणीत ने गुरुवार को यहां पुरुष एकल के दूसरे दौर में रोमांचक जीत दर्ज करके 750,000 डॉलर इनामी ऑस्ट्रेलियाई सुपर सीरीज में ऑल इंडियन क्वार्टर फाइनल की नींव रखी। पीवी सिंधु भी महिला एकल के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई  हैं। उन्होंने चीन की चेन झियोझिन को सीधे गेम में हराया।

ओलंपिक रजत पदक विजेता पीवी सिंधु भी महिला एकल के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई  हैं। उन्होंने चीन की चेन झियोझिन को सीधे गेम में हराया। पिछले सप्ताह इंडोनेशियाई ओपन के सेमीफाइनल में सोन वान हो को हराने वाले श्रीकांत ने विश्व के नंबर एक इस कोरियाई खिलाड़ी के खिलाफ फिर से अच्छा प्रदर्शन किया और उन्हें 57 मिनट तक चले मैच में 15-21, 21-13, 21-13 से हराया।

एक अन्य मैच में साई प्रणीत ने चीन के हुआंग युक्सियांग को 64 मिनट तक चले मैच में 21-15, 18-21, 21-13 से पराजित किया। दिलचस्प बात यह है कि श्रीकांत और प्रणीत अप्रैल में सिंगापुर ओपन के फाइनल में भिड़े थे। प्रणीत ने वह मैच जीता था।

महिला एकल में पांचवीं वरीयता प्राप्त सिंधु ने चेन को 46 मिनट में 21-13, 21-18 से हराया। महिला युगल में अश्विनी पोनप्पा और एन सिक्की रेड्डी ने शिहो तनाका और कोहारू योनेमोतो की सातवीं वरीयता प्राप्त जापानी जोड़ी को 21-18, 18-21, 13-21 से शिकस्त दी।

सात्विकसाइराज रानिकरेड्डी और चिराग शेट्टी की पुरुष युगल जोड़ी हालांकि चीनी ताइपै के चेन हुंग लिंग और वांग ची लिन की आठवीं वरीयता प्राप्त जोड़ी से 16-21, 18-21 से हार गई। (भाषा)

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

जिम्बाब्वे के पाक मूल ऑलराउंडर ने ही दे दी पाकिस्तान को वनडे में पटखनी

53.75 करोड़ रुपए में बिके श्रेयस और पंत, बन सकते हैं पंजाब और लखनऊ के कप्तान

बढ़ती उम्र में भी 10 करोड़ रुपए, शमी ने मांजरेकर को किया गलत साबित

IPL 2025 Mega Auction : ऋषभ पंत बने IPL इतिहास में सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी

IPL 2025 Mega Auction : श्रेयस अय्यर इतिहास के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी, हुए जिंटा की टीम में शामिल

अगला लेख