कोरिया ओपन : सिंधु सेमीफाइनल में, समीर बाहर

Webdunia
शुक्रवार, 15 सितम्बर 2017 (18:14 IST)
सोल। ओलंपिक और विश्व चैंपियनशिप की रजत विजेता पीवी सिंधू ने अपना बेहतरीन प्रदर्शन जारी रखते हुए जापान की मिनात्सु मितानी को शुक्रवार को 21-19, 16-21, 21-10 से हराकर कोरिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया।
                       
विश्व चैंपियनशिप में रजत पदक जीतने के बाद अपना पहला टूर्नामेंट खेल रही सिंधू ने जापानी खिलाड़ी से अपना क्वार्टरफाइनल मुकाबला एक घंटे तीन मिनट में जीता। विश्व रैंकिंग में चौथे नंबर की भारतीय खिलाड़ी ने मितानी  के खिलाफ अब अपना करियर रिकार्ड 2-1 कर लिया है।
          
पांचवीं वरीयता प्राप्त सिंधू का सेमीफाइनल में छठी सीड चीन की ही बिंगजियाओ के साथ मुकाबला होगा, जिन्होंने तीसरी सीड कोरियाई खिलाड़ी सुंग जी ह्यून को एक घंटे 17 मिनट में 21-19, 16-21, 21-19 से हराया। 
 
सिंधू का विश्व रैंकिंग में सातवें नंबर की बिंगजियाओ के खिलाफ 3-5 का करियर रिकॉर्ड है। सिंधू के पास इस साल बिंगजियाओ से एशियाई चैंपियनशिप में मिली हार का बदला चुकाने का मौका रहेगा। 
       
सिंधू तो सेमीफाइनल में पहुंच गई लेकिन पुरुष एकल में भारत के समीर वर्मा की चुनौती विश्व के नंबर एक खिलाड़ी और टॉप सीड कोरिया के सोन वान हो से टकराकर टूट गई। कोरियाई खिलाड़ी ने यह मुकाबला एक घंटे नौ मिनट के संघर्ष में 20-22, 21-10, 21-13 से जीता।
राज एजाज
              
सिंधू ने पहले गेम में 6-2 की बढ़त बनाई। लेकिन मितानी वापसी करते हुए 11-9 से आगे हो गई। इसके बाद 16 अंकों तक मुकाबला बराबरी का चला लेकिन सिंधू ने 15-16 के स्कोर पर लगातार चार अंक लेकर 19-16 की बढ़त बनाई। मितानी ने फिर स्कोर 19-19 कर दिया। सिंधू ने लगातार दो अंक लेकर पहला गेम 21-19 पर समाप्त किया।
                             
दूसरे गेम में मितानी ने वापसी की और 11-13 से पिछड़ने के बावजूद लगातार पांच अंक लेकर 16-13 की बढ़त बनाई और 21-16 पर दूसरा गेम समाप्त कर दिया। निर्णायक गेम में सिंधू ने शुरुआत से ही तूफानी प्रदर्शन किया और लगातार आठ अंक लेकर 9-2 की बढ़त बना ली। 
सिंधू ने मनमाने अंदाज में अंक बटोरते हुए निर्णायक गेम 21-10 से समाप्त कर सेमीफाइनल में जगह बना ली।
                           
इस बीच समीर वर्मा का टूर्नामेंट में सफर क्वार्टर फाइनल में सराहनीय संघर्ष के बाद समाप्त हो गया। विश्व के 25वें नंबर के खिलाड़ी समीर का नंबर एक सोन वान के खिलाफ इससे पहले 1-0 का रिकॉर्ड था। समीर ने सोन वान को इस साल मार्च में इंडिया ओपन में हराया था।
                          
समीर ने पहले गेम में गेम अंक से वापसी करते हुए लगातार तीन अंक लेकर 22-20 से पहला गेम जीतकर कोरियाई खिलाड़ी को चौंका दिया। लेकिन दूसरे गेम में 7-7 की बराबरी के बाद सोन वान ने लगातार नौ अंक लिए और 16-7 की बढ़त बनाने के बाद दूसरा गेम 21-10 से जीत लिया। निर्णायक गेम में सोन वान ने शुरुआत से बढ़त बनाए रखी और इस गेम को 21-13 से जीतकर सेमीफाइनल में स्थान बना लिया।
             
पुरुष युगल में सात्विकसैराज रेंकीरेड्‍डी और चिराग शेट्टी का अभियान में क्वार्टर फाइनल में समाप्त हो गया। भारतीय जोड़ी को तीसरी सीड जापानी जोड़ी ताकेशी कामूरा और किगो सोनोदा ने 55 मिनट के संघर्ष में 21-14, 17-21, 21-15 से हरा दिया। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

6,6,6,4,6 हार्दिक पंड्या बने तूफान एक्सप्रेस, 1 ओवर में ठोके 28 रन [VIDEO]

IND vs AUS : शुभमन गिल ने चोट पर खुद दी बड़ी अपडेट, पर्थ टेस्ट में न खेलने का मलाल

भारतीय क्रिकेटर की पुणे में अचानक मौत, वजह सुनकर साथी हैरान

IND vs AUS : भारतीय टीम के लिए अच्छी खबर, शुभमन गिल दूसरे टेस्ट में खेलने को तैयार

कोहली को शतक बनाने का मौका खुद दिया, दिग्गज ने जताया ऑस्ट्रेलियाई टीम पर गुस्सा

अगला लेख