सिंधु फ्रेंच ओपन के भी दूसरे राउंड में बाहर

Webdunia
शुक्रवार, 28 अक्टूबर 2016 (18:57 IST)
पेरिस। रियो ओलंपिक की रजत पदक विजेता बनने के बाद देश की नई स्टार शटलर बन गईं पीवी सिंधु की फॉर्म फिलहाल उनका साथ नहीं दे रही है और वे डेनमार्क के बाद फ्रेंच ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के भी दूसरे ही राउंड में हारकर बाहर हो गई हैं, वहीं पुरुष एकल में एचएस प्रणय भी हार गए जिसके साथ भारतीय चुनौती भी समाप्त हो गई है।
टूर्नामेंट में 6ठी सीड सिंधु महिला एकल के दूसरे दौर में चीन की ही बिंगजियाओ के हाथों 41 मिनट में 20-22, 17-21 से हारकर बाहर हो गईं। विश्व में 10वीं रैंकिंग की भारतीय खिलाड़ी सिंधु ने डेनमार्क में बिंगजियाओ को पहले ही दौर में हराकर बाहर किया था, लेकिन इस बार चीनी खिलाड़ी ने अपनी हार का बदला चुकता कर लिया। दोनों खिलाड़ियों के बीच यह 5वीं भिड़ंत थी जिसमें चीनी खिलाड़ी 3-2 से आगे हैं। 
 
दोनों खिलाड़ियों के बीच पहला गेम कड़े मुकाबले वाला रहा और सिंधु ने 7-7, 15-15 और 16-16 पर चीनी खिलाड़ी से बराबरी की, लेकिन अंत में बिंगजियाओ ने लगातार 4 अंक लेकर 22-20 से गेम जीत लिया। दूसरे गेम में सिंधु फिर कुछ खास संघर्ष नहीं कर सकीं और चीनी खिलाड़ी ने उन्हें 10-5 और 18-9 से पीछे छोड़कर एकतरफा बढ़त बनाई और 21-17 से आसानी से गेम और मैच जीत क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया।
 
वहीं पुरुष एकल के दूसरे दौर में प्रणय को 5वीं सीड चीनी ताइपे के खिलाड़ी चू तिएन चेन ने 42 मिनट में 21-19, 21-16 से हराकर बाहर कर दिया। प्रणय और सिंधु के हारने के साथ फ्रेंच ओपन में भी भारतीय चुनौती समाप्त हो गई है। (वार्ता)

Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

ब्रिटेन में चुनाव लड़ेंगे इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर

T20 World Cup : इस वजह से नहीं बना सके रिंकू सिंह टीम में जगह

IPL 2024 : हर्षित राणा पर लगा बैन, हरकत वापस दोहराने की मिली सजा

T20 World Cup : रिंकू सिंह का क्या था कसूर? हार्दिक पर क्यों मेहरबान चयनकर्ता?

IPL 2024 MI vs LSG: लखनऊ ने मुबंई को 4 विकेटों से हराया

अगला लेख