सिंधू दूसरे दौर में, साइना पहले ही राउंड में बाहर

Webdunia
बुधवार, 26 अप्रैल 2017 (19:08 IST)
वुहान (चीन)। चौथी वरीय भारतीय स्टार पीवी सिंधू ने चीन के वुहान में चल रही एशिया बैडमिंटन चैंपियनशिप में जीत के साथ शुरुआत करते हुए बुधवार को महिला एकल के दूसरे दौर में जगह बना ली, लेकिन अन्य उम्मीदवार साइना नेहवाल का कड़े संघर्ष के बावजूद पहले ही दौर में सफर खत्म हो गया।
 
ओलंपिक रजत पदक विजेता सिंधू ने इंडोनेशिया की गैर वरीय खिलाड़ी दिनार दियाह आस्टिन को 31 मिनट तक चले मैच में लगातार गेमों में 21-8  21-18 से हराकर महिला एकल का पहले दौर का मुकाबला जीत लिया। महिला एकल के एक अन्य मैच में सातवीं सीड साइना गैर वरीय जापानी खिलाड़ी सायाका सातो के हाथों उलटफेर का शिकार हो गईं और एक घंटे आठ मिनट तक चले कड़े संघर्ष के बाद 21-19, 16-21, 18-21 से मैच गंवाकर पहले ही राउंड में बाहर हो गईं।
अन्य भारतीयों में अजय जयराम ने पुरुष एकल में जीत के साथ खाता खोला और पांचवीं सीड चीनी खिलाड़ी तियान हुवेई को एक घंटे 10 मिनट में 21-18, 18-21, 21-19 से हराकर दूसरे दौर में जगह बनाई। 13वीं रैंकिंग के जयराम की यह सातवें नंबर के चीनी खिलाड़ी के खिलाफ करियर में पहली जीत है और अब उनका रिकार्ड हुवेई के खिलाफ 1-2 हो गया है। जयराम का दूसरे दौर में चीनी ताइपे के सू जेन हाओ से मैच होगा।
 
मिश्रित युगल में प्रणव जैरी चोपड़ा और एन. सिक्की रेड्डी की जोड़ी को शीर्ष वरीय चीनी जोड़ी झेंग सिवेई और चेन किंगोचेन के हाथों 50 मिनट तक चले मुकाबले में 21-15, 14-21, 21-16 से शिकस्त झेलनी पड़ी। महिला युगल में अश्विनी पोनप्पा और एन सिक्की रेड्डी की जोड़ी भी पहले ही राउंड में मुकाबला हार बैठीं। अश्विनी और सिक्की की जोड़ी को 37 मिनट में कोरिया की चाई यू जुंग और किम सो यिओंग ने लगातार गेमों में 22-20, 21-16 से हराकर बाहर कर दिया।
 
यही हाल पुरुष युगल में भी रहा जहां मनु अत्री और बी. सुमित रेड्डी की अनुभवी भारतीय जोड़ी को पांचवीं सीड चीनी जोड़ी ने बिना किसी परेशानी के 28 मिनट में हराकर बाहर कर दिया। भारतीय जोड़ी यह मुकाबला 9-21,  18-21 से गंवाकर बाहर हो गई।
 
इससे पहले महिला एकल में अच्छी फार्म में खेल रहीं तीसरी रैंकिंग की सिंधू ने 33वीं रैंकिंग की दिनार के खिलाफ उम्मीदों के मुताबिक प्रदर्शन किया और अब उनका करियर रिकॉर्ड इंडोनेशियाई खिलाड़ी के खिलाफ 2-0 का हो गया है। सिंधू ने इसी वर्ष इंग्लैंड ओपन में भी दिनार को हराया था। चौथी सीड भारतीय खिलाड़ी का अब अगला मुकाबला जापान की आया ओहरी और फिलीपींस की क्वालिफायर साराह जॉय बारेडो के बीच मैच की विजेता से होगा, वहीं करियर में सात में से छ: बार जापानी खिलाड़ी सयाका को हरा चुकीं सातवीं सीड साइना को इस बार गैर वरीय जापानी खिलाड़ी ने चौंका दिया और करियर रिकॉर्ड 6-2 कर लिया। (वार्ता)
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

पाकिस्तान की एक और धमाकेदार जीत, संयुक्त अरब अमीरात को 69 रनों से हराया

पहले टेस्ट के बाद आई ऑस्ट्रेलिया के लिए खुशखबरी, फिट हुआ यह ऑलराउंडर

Under-19 एशिया कप: भारत ने जापान को 211 रनों से दी शिकस्त

ऑस्ट्रेलिया में वनडे श्रृंखला खेलने पहुंची भारतीय महिला टीम का उड़ाया फैंस ने मजाक (Video)

पुजारा की पाठशाला से मिला एडिलेड जीतने का मंत्र, गुलाबी गेंद से इस समय बचना जरूरी

अगला लेख