सिंधु-साइना उलटफेर की शिकार

Webdunia
बुधवार, 5 अप्रैल 2017 (23:56 IST)
कुचिंग (मलेशिया)। इंडिया ओपन चैंपियन और रियो ओलंपिक की रजत पदक विजेता भारत की पीवी सिंधु और पूर्व नंबर एक साइना नेहवाल उलटफेर का शिकार होकर बुधवार को मलेशिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट से      बाहर हो गईं।
यह पहला मौका है जब दोनों भारतीय खिलाड़ी किसी टूर्नामेंट में एक साथ खेलते हुए पहले दौर में बाहर हुई हैं। टूर्नामेंट में पहले दौर के बाद अब सिर्फ अजय जयराम की चुनौती बची हैं जो दूसरे दौर में पहुंच गए हैं जबकि अन्य सभी भारतीय खिलाड़ियों को पहले ही राउंड में शिकस्त का सामना करना पड़ा।
 
सिंधु ने गत रविवार को पहली बार इंडिया ओपन सुपर सीरीज का खिताब दिल्ली में विश्व और ओलंपिक चैंपियन स्पेन की कैरोलिना मारिन को हराकर जीता था, लेकिन यहां पहले ही दौर में चीन की चेन यूफेई ने सिंधु को एक घंटे आठ मिनट तक चले संघर्षपूर्ण मुकाबले में 18-21, 21-19, 21-17 से हरा दिया।
 
छठी रैंकिंग की और विश्व में पांचवें नंबर की सिंधु का विश्व रैंकिंग की 13वें नंबर की खिलाड़ी यूफेई के बीच यह दूसरा करियर मुकाबला था और चीनी खिलाड़ी ने अब भारतीय स्टार से 1-1 की बराबरी कर ली है। इस हार से सिंधु की विश्व रैंकिंग में दूसरे नंबर पर पहुंचने की उम्मीदों को गहरा झटका लगेगा। इंडिया ओपन का खिताब जीतने के बाद यह माना जा रहा था कि सिंधु दूसरे नंबर पर पहुंच जाएगी, लेकिन पहले दौर की हार सिंधु पर भारी पड़ सकती है।
 
इस बीच पूर्व नंबर एक साइना भी पहले दौर में बाहर हो गईं। इंडिया ओपन के क्वार्टर फाइनल तक पहुंचीं और यहां गैर वरीयता प्राप्त साइना को चौथी सीड जापान की अकाने यामागूची ने 56 मिनट में 19-21, 21-13, 21-15 से हरा दिया। इस हार के बाद साइना और यामागूची का करियर रिकॉर्ड 1-1 हो गया है। (वार्ता) 

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

कोहली को मुश्किलों से उबरने के लिए सिडनी में तेंदुलकर की 241 रन की पारी को देखना चाहिए: गावस्कर

भारतीय कुश्ती के लिये निराशाजनक रहा साल 2024, ओलंपिक में टूटा विनेश का दिल

विराट कोहली बने खुद के दुश्मन, बार-बार एक ही गलती पड़ रही भारी, देखें चौकाने वाले आंकड़े

अमेरिका, इंग्लैंड, जर्मनी और ऑस्ट्रेलिया ने पहले खो-खो विश्व कप में हिस्सा लेने की पुष्टि की

रोहित शर्मा रिटायरमेंट लो, लगातार फ्लॉप देख कप्तान साहब की सोशल मीडिया पर फैंस ने ली क्लास

सभी देखें

नवीनतम

वर्ष हॉकी : लगातार दूसरा ओलंपिक पदक, श्रीजेश, हॉकी इंडिया लीग रहे बीते साल सुर्खियों में

अनमाेलप्रीत बने सबसे तेज शतक जड़ने वाले भारतीय बल्लेबाज (Video Highlights)

मुश्किल में फंसे रोबिन उथप्पा, लाखों की धोखाधड़ी मामले में जारी हुआ अरेस्ट वारेंट

मशहूर रेसलर रे मिस्टीरियो सीनियर का निधन, खेल जगत में शोक का माहौल

ऑस्ट्रेलियाई टीम से बाहर होने पर टूट चुके हैं मैकस्वीनी, बुमराह ने किया था 4 बार आउट

अगला लेख