शादी के बाद पहली बार बैडमिंटन कोर्ट पर वापसी होगी PV सिंधू की (Video)

अतीत से भविष्य के लिये प्रेरणा लेती हैं पी वी सिंधू

WD Sports Desk
सोमवार, 13 जनवरी 2025 (16:43 IST)
भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पी वी सिंधू जब अपेक्षा के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाती हैं तो अतीत की अपनी कामयाबियों से भविष्य में नयी ऊंचाइयों को छूने की प्रेरणा लेती हैं।29 वर्ष की सिंधू ने लगभग हर ट्रॉफी और पदक जीता है। वह दो व्यक्तिगत ओलंपिक पदक जीतने वाले चार भारतीय खिलाड़ियों (सुशील कुमार, नीरज चोपड़ा और मनु भाकर) में से है। वह विश्व चैम्पियन रही हैं और एशियाई खेलों तथा राष्ट्रमंडल खेलों में पदक जीते हैं।

पिछले सत्र में वह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सफलता को दोहरा नहीं सकी। पेरिस ओलंपिक में पदक नहीं जीत पाने से उनके भविष्य को लेकर अटकलें लगने लगी।सिंधू हालांकि अटकलों से विचलित नहीं होती। वह उसी जुनून और जज्बे के साथ कोर्ट पर उतरती है जिससे उसने विश्व बैडमिंटन की ऊंचाइयों को छुआ है।

कल से शुरु हो रहे इंडिया ओपन में वह शादी के बाद पहली बार बैडमिंटन कोर्ट पर उतरेंगी।हाल ही में उदयपुर में हुए समारोह में उनकी वेंकट दत्ता साई से विवाह हुआ था।

सिंधू ने कहा ,‘‘ मैने खेल में बहुत उतार चढाव देखे हैं लेकिन खुद पर भरोसा बनाये रखना जरूरी था। ऐसे भी दिन थे जब मैं चोटिल थी और मुझे पता नहीं था कि वापसी कर सकूंगी या नहीं। अपना शत प्रतिशत दे सकूंगी या नहीं । ऐसा 2015 में हुआ जब मुझे चोट लगी थी लेकिन मैने उसके बाद वापसी की और रियो में रजत पदक जीता।’’
यह पूछने पर उन्होंने कहा ,‘ संयम बनाये रखना। इससे जीवन में बहुत कुछ सीखने को मिला। सही समय का इंतजार करना जरूरी है और तब तक संयम रखना होता है।’’उन्होंने कहा ,‘‘ ऐसे भी दिन थे जब मुझे लगता था कि मैं क्यो हार रही हूं, वापसी कर सकूंगी या नहीं। मुझे खुद पर शक होने लगा था लेकिन मेरे आसपास के लोग काफी सहयोगी थे और उन्होंने कहा कि खुद पर भरोसा रखो , तुम जरूर वापसी करोगी।’’

सिंधू ने कहा कि कैरियर में इतनी सफलता अर्जित करने के बावजूद आज भी वह हार को पचा नहीं पाती हैं।उन्होंने कहा ,‘‘ दुख होता है। आज भी हारने पर उतना ही दुख होता है भले ही किसी को कुछ साबित नहीं करना है। या इतना कुछ हासिल करने के बाद भी । मुझे लगता है कि अभी काफी समय बचा है और मैं बहुत सारे टूर्नामेंट जीत सकती हूं। अगर आप फिट हैं, चोटिल नहीं है और जीत का जज्बा है तो कैरियर लंबा होता है।’’<>

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

कलेशी Owner : शर्मनाक हार के बाद ऋषभ पंत के साथ दिखे संजीव गोयनका, 2024 को याद कर बने मीम्स

रोहित और पंड्या से हटकर धोनी ने इम्पैक्ट प्लेयर नियम को किया बैक, कहा टी20 इसी तरह आगे बढ़ा है

आशुतोष शर्मा : मध्यप्रदेश के कोच से मनमुटाव, 'Depression' का थे शिकार, अब IPL में दूसरी टीमों को दे रहे डिप्रेशन

हवा में उड़ने वाला यह कीवी क्रिकेटर कभी बनना चाहता था पायलट (Video)

दीपक चहर को मिली MS Dhoni को चिढ़ाने की सजा, मैच के बाद दिया 'Bat Treatment' [VIDEO]

अगला लेख