शादी के बाद पहली बार बैडमिंटन कोर्ट पर वापसी होगी PV सिंधू की (Video)

अतीत से भविष्य के लिये प्रेरणा लेती हैं पी वी सिंधू

WD Sports Desk
सोमवार, 13 जनवरी 2025 (16:43 IST)
भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पी वी सिंधू जब अपेक्षा के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाती हैं तो अतीत की अपनी कामयाबियों से भविष्य में नयी ऊंचाइयों को छूने की प्रेरणा लेती हैं।29 वर्ष की सिंधू ने लगभग हर ट्रॉफी और पदक जीता है। वह दो व्यक्तिगत ओलंपिक पदक जीतने वाले चार भारतीय खिलाड़ियों (सुशील कुमार, नीरज चोपड़ा और मनु भाकर) में से है। वह विश्व चैम्पियन रही हैं और एशियाई खेलों तथा राष्ट्रमंडल खेलों में पदक जीते हैं।

पिछले सत्र में वह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सफलता को दोहरा नहीं सकी। पेरिस ओलंपिक में पदक नहीं जीत पाने से उनके भविष्य को लेकर अटकलें लगने लगी।सिंधू हालांकि अटकलों से विचलित नहीं होती। वह उसी जुनून और जज्बे के साथ कोर्ट पर उतरती है जिससे उसने विश्व बैडमिंटन की ऊंचाइयों को छुआ है।

कल से शुरु हो रहे इंडिया ओपन में वह शादी के बाद पहली बार बैडमिंटन कोर्ट पर उतरेंगी।हाल ही में उदयपुर में हुए समारोह में उनकी वेंकट दत्ता साई से विवाह हुआ था।

सिंधू ने कहा ,‘‘ मैने खेल में बहुत उतार चढाव देखे हैं लेकिन खुद पर भरोसा बनाये रखना जरूरी था। ऐसे भी दिन थे जब मैं चोटिल थी और मुझे पता नहीं था कि वापसी कर सकूंगी या नहीं। अपना शत प्रतिशत दे सकूंगी या नहीं । ऐसा 2015 में हुआ जब मुझे चोट लगी थी लेकिन मैने उसके बाद वापसी की और रियो में रजत पदक जीता।’’
यह पूछने पर उन्होंने कहा ,‘ संयम बनाये रखना। इससे जीवन में बहुत कुछ सीखने को मिला। सही समय का इंतजार करना जरूरी है और तब तक संयम रखना होता है।’’उन्होंने कहा ,‘‘ ऐसे भी दिन थे जब मुझे लगता था कि मैं क्यो हार रही हूं, वापसी कर सकूंगी या नहीं। मुझे खुद पर शक होने लगा था लेकिन मेरे आसपास के लोग काफी सहयोगी थे और उन्होंने कहा कि खुद पर भरोसा रखो , तुम जरूर वापसी करोगी।’’

सिंधू ने कहा कि कैरियर में इतनी सफलता अर्जित करने के बावजूद आज भी वह हार को पचा नहीं पाती हैं।उन्होंने कहा ,‘‘ दुख होता है। आज भी हारने पर उतना ही दुख होता है भले ही किसी को कुछ साबित नहीं करना है। या इतना कुछ हासिल करने के बाद भी । मुझे लगता है कि अभी काफी समय बचा है और मैं बहुत सारे टूर्नामेंट जीत सकती हूं। अगर आप फिट हैं, चोटिल नहीं है और जीत का जज्बा है तो कैरियर लंबा होता है।’’<>

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

WTC Cycle में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन, कुल 10 मैच भी नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य: बल्लेबाजी से ज्यादा चिंताजनक स्थिति गेंदबाजी की

रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं

विराट कोहली का 'Ego' प्रॉब्लम? नहीं छोड़ पा रहे ऑफ स्टंप की गेंद, सचिन से सीख लेने का सही वक्त

अर्जुन पुरस्कार मेरा मजाक उड़ाने वालों को जवाब है: पैरा शटलर नित्या

अगला लेख