विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप में भारत का डंका, पीवी सिंधू सेमीफाइनल में

Webdunia
शुक्रवार, 3 अगस्त 2018 (23:17 IST)
नानजिंग। गत रजत पदक विजेता भारत की पीवी सिंधू ने जापान की नोजोमी ओकुहारा से पिछली चैंपियनशिप के फाइनल की हार का बदला चुकाते हुए शुक्रवार को 21-17, 21-19 की शानदार जीत के साथ विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप के महिला एकल के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया।
 
 
8वीं सीड ओकूहारा ने सिंधू को पिछली विश्व चैंपियनशिप के खिताबी मुकाबले में 21-19, 20-22, 22-20 से पराजित किया था लेकिन तीसरी सीड सिंधू ने इस बार जापानी खिलाड़ी को 58 मिनट के संघर्ष में पराजित कर दिया। सिंधू का अब सेमीफाइनल में दूसरी सीड जापान की अकाने यामागुची से मुकाबला होगा।
 
सिंधू का विश्व में 6ठी रैंकिंग की ओकुहारा के खिलाफ 6-6 का करियर रिकॉर्ड हो गया है। सिंधू इस साल थाईलैंड ओपन के फाइनल में ओकूहारा से पराजित हुई थीं लेकिन इस बार उन्होंने ओकूहारारूपी बाधा को पार कर लिया।
 
सिंधू ने जहां ओकुहारा की बाधा पार कर ली वहीं पूर्व उपविजेता और 10वीं सीड साइना अपनी पुरानी प्रतिद्वंद्वी और 7वीं वरीय स्पेन की कैरोलिना मारिन से पार नहीं पा सकीं। साइना को मारिन ने मात्र 31 मिनट में 21-6, 21-11 से पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। राष्ट्रमंडल खेलों की स्वर्ण विजेता साइना ने इस मुकाबले में बेहद निराशाजनक प्रदर्शन किया और पहला गेम 6-21 से गंवाने के बाद मुकाबले में वापसी नहीं कर पाईं।
 
मिश्रित युगल में सातविकसेराज रैंकीरेड्डी और अश्विनी पोनप्पा की जोड़ी को भी क्वार्टर फाइनल में हार का सामना करना पड़ा। भारतीय जोड़ी को शीर्ष वरीयता प्राप्त चीनी जोड़ी झेंग सीवेई और हुवांग याकियोंग ने मात्र 36 मिनट में 21-17, 21-10 से हराकर अंतिम 4 में जगह बना ली।
 
पुरुष एकल में बी. साई प्रणीत भी चुनौती नहीं पेश कर सके और 6ठी वरीयता प्राप्त जापान के केंतो मोमोता से हार गए। जापानी खिलाड़ी ने यह मुकाबला 39 मिनट में 21-12, 21-12 से जीतकर सेमीफाइनल में जगह बना ली। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

पर्थ में परचम लहराकर स्वदेश लौटे भारतीय कोच गौतम गंभीर

ऑस्ट्रेलिया में पहली बार खेल रहे राणा और रेड्डी के निडर रवैये की कप्तान ने सराहना की

ऑस्ट्रेलिया की टीम में बिखराव! गेंदबाजों को नहीं पसंद अपने बल्लेबाज

पर्थ में बड़ी जीत के बाद बुमराह ने कहा, विराट कोहली को हमारी जरूरत नहीं, हमें उनकी जरूरत है

IPL 2025 Auction : 13 वर्ष के वैभव सूर्यवंशी को मिले 1.10 करोड़, उम्र को लेकर जनवरी में हुआ था विवाद

अगला लेख