'लाल बादशाह' राफेलनडाल का 'परफेक्ट 10'

Webdunia
रविवार, 11 जून 2017 (22:39 IST)
पेरिस। लाल बजरी के बेताज बादशाह स्पेन के राफेल नडाल ने विध्वंसक प्रदर्शन करते हुए स्विट्‍जरलैंड के स्टेनिसलास वावरिंका को रविवार को एकतरफा अंदाज में 6-2, 6-3, 6-1 से पराजित कर फ्रेंच ओपन में 10वीं बार खिताब जीतकर नया इतिहास रच दिया।
 
नडाल किसी ग्रैंड स्लेम खिताब को 10वीं बार जीतने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं। नडाल के करियर का यह 15वां ग्रैंड स्लेम खिताब है और वे सर्वाधिक ग्रैंड स्लेम खिताब जीतने की ऑलटाइम सूची में अमेरिका के पीट सम्प्रास को पीछे छोड़कर दूसरे नंबर पर आ गए हैं। नडाल से आगे अब सिर्फ स्विट्‍जरलैंड के रोजर फेडरर हैं जिनके नाम 18 ग्रैंड स्लेम खिताब हैं।
चौथी वरीयता प्राप्त नडाल ने इस सत्र में अपना शानदार प्रदर्शन फ्रेंच ओपन में भी जारी रखा और तीसरी सीड स्विस खिलाड़ी को कोई मौका नहीं दिया और दो घंटे पांच मिनट में फाइनल निपटा दिया। नडाल अपना 10वां फ्रेंच ओपन खिताब जीतने के बाद सोमवार को जारी विश्व रैंकिंग में दूसरे नंबर पर पहुंच जाएंगे। 
 
31 वर्षीय नडाल ने रौलां गैरो की लाल बजरी पर 2005, 2006, 2007, 2008, 2010, 2011, 2012, 2013, 2014 और 2017 में खिताब अपने नाम किया। नडाल के 15 ग्रैंड स्लेम खिताबों में एक ऑस्ट्रेलियन, 10 फ्रेंच, दो विंबलडन और दो यूएस ओपन के खिताब शामिल हैं।
 
क्ले कोर्ट किंग नडाल फ्रेंच ओपन में 2005 में पदार्पण करने के बाद से कभी यहां फाइनल में नहीं हारे और उन्होंने इस रिकॉर्ड को इस बार भी कायम रखा। नडाल का 32 वर्षीय वावरिंका के खिलाफ यह 19वां करियर मुकाबला था और उन्होंने अब अपना रिकॉर्ड 16-3 का कर लिया है। उनका वावरिंका के खिलाफ क्ले कोर्ट रिकॉर्ड 6-1 का हो गया है।
 
वर्ष 1969 के बाद से यह पहला मौका था जब 30 साल से ज्यादा के दो खिलाड़ी फ्रेंच ओपन का फाइनल खेल रहे थे और उनमें श्रेष्ठता की जंग नडाल के हाथों में लगी। नडाल ने इस सत्र में मोंटे कार्लो और बार्सिलोना में परफेक्ट 10 पूरा किया था और अब उन्होंने ऐसा ही कारनामा फ्रेंच ओपन में भी दोहरा दिया।
 
नडाल ने पहले सेट के तीसरे गेम में ब्रेक अंक बचाकर 2-1 की बढ़त बना ली। वावरिंका ने चौथे गेम में चार ब्रेक अंक बचाए। नडाल ने आखिर छठे गेम में सर्विस ब्रेक से 4-2 की बढ़त बना ली। उन्होंने आठवें गेम में फिर ब्रेक हासिल किया और 40 मिनट में पहला सेट 6-2 से निपटा दिया।
 
पहला सेट जीतने के बाद नडाल ने दूसरे सेट में तूफानी शुरुआत करते हुए जल्द ही 3-0 की बढ़त बना ली। इस मुकाबले को देखने के लिए सेंटर कोर्ट पर स्पेन के राजा जुआन कार्लोस, प्रसिद्ध अभिनेत्री निकोल किडमैन और टेनिस के लीजेंड रॉय एमरसन तथा गुस्तावो कुएर्तेन मौजूद थे। नडाल फिर 4-1 से आगे हो गए। उन्होंने दूसरा सेट 44 मिनट में 6-3 से समाप्त कर दिया। 
 
तीसरे सेट में तो वावरिंका ने हथियार ही डाल दिए और नडाल ने यह सेट 6-1 से जीतकर रिकॉर्ड 10वीं बार खिताब अपने नाम किया। उम्मीद की जा रही थी कि वावरिंका खिताबी मुकाबले में नडाल को चुनौती देंगे, लेकिन उन्होंने इस मुकाबले को इतना एकतरफा बनाया कि दर्शक हतप्रभ रह गए। 
 
नडाल ने अपने करियर में तीसरी बार इस टूर्नामेंट में बिना कोई सेट गंवाए मसकिटियर्स कप अपने नाम किया। उन्होंने अपने खिताबी सफर में केवल 35 गेम गंवाए। अपने पिछले तीन ग्रैंड स्लेम फाइनल में हर बार जीत हासिल करने वाले वावरिंका की बैकहैंड वाली जैसे ही नेट में उलझी, चैंपियन नडाल ने अपने दोनों हाथ उठाकर दर्शकों का अभिवादन किया। (वार्ता)
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

अकेले ही पाक को भारत के खिलाफ 281 तक ले गया 150 रन जड़ने वाला यह बल्लेबाज

ODI Jersey : हरमनप्रीत ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम की वनडे जर्सी का अनावरण किया

IND vs AUS : रिकी पोंटिंग ने स्मिथ, लाबुशेन से कहा, कोहली की तरह खुद पर भरोसा रखें

PM XI vs India : भारत-ऑस्ट्रेलिया प्रधानमंत्री-11 मैच में बारिश की वजह से टॉस में देरी

IND vs AUS : रोहित तीसरे नंबर पर उतरें, पुजारा ने बताया कैसी होनी चाहिए दूसरे टेस्ट के लिए Playing 11

अगला लेख