किरण बिश्नोई ने जीता महिला 'भारत केसरी' कुश्ती खिताब

Webdunia
रविवार, 27 नवंबर 2016 (21:28 IST)
नई दिल्ली। 13वीं राजीव गांधी गोल्ड कप कुश्ती प्रतियोगिता दिल्ली के किशनगढ़ महरौली में आयोजित की गई, जिसमें देश के सभी हिस्सों से पहलवानों ने भाग लिया। हिसार की किरण बिश्नोई ने महिला और पुरुषों में परवेज पहलवान ने 'भारत केसरी' का खिताब जीता। 
आयोजनकर्ता धामी पहलवान ने यहां बताया कि महिला वर्ग में किरण ने हरियाणा की बबीता, रोहतक रेलवे की ऋतु मलिक व फाइनल में मधुबन की कविता को हराकर विजेता बनने का सम्मान पाया।
 
पुरुषों के वर्ग में परवेज पहलवान ने फाइनल में गुरु हनुमान अखाड़े के नासिर पहलवान को हराकर 'भारत केसरी' के खिताब पर अपना कब्जा जमाया। भारत कुमार का खिताब राष्ट्रमंडल खेलों के स्वर्ण पदक विजेता छत्रसाल के दीपक पहलवान ने जीता।  सभी विजेता खिलाड़ियों को गुर्ज चांदी का मुकट व आकर्षक इनाम दिए गए।
पुरुष वर्ग में 'भारत केसरी' को 2 लाख, दूसरा स्थान पाने वाले को 81 हजार और तीसरे स्थान पर रहने वाले पहलवान को 41 हजार का पुरस्कार दिया गया। चौथा स्थान पाने वाले को 21 हजार के इनाम से पुरस्कृत किया। 
 
इसी प्रकार महिला केसरी को 81 हजार, दूसरे स्थान पर रहने वाली पहलवान को 41 और तीसरा स्थान पाने वाली पहलवान को 21 हजार रुपए का इनाम दिया गया। भारत कुमार को 81 हजार, दूसरे स्थान पर 41, तीसरे पर 21 और चौथा स्थान पाने वाले का 11 हजार का नकद इनाम से सम्मानित किया गया।
 
पुरस्कार वितरण हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र हुड्डा ने किया। इस मौके पर भारत की स्टार कुश्ती खिलाड़ी साक्षी मलिक भी मौजूद थीं। कार्यक्रम में गुरु हनुमान अखाड़े के पहलवान अर्जुन अवॉर्डी सुजीत मान, राजीव तोमर व द्रोणाचार्य अवॉर्डी कोच महासिंह को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में निर्णायकों ने अहम भूमिका निभाई, जिसमें जगबीर सिंह, रणबीर ढाँका, राकेश दलाल, अजित मान, अशोक कुमार, सुरेन्द्र थे। (वेबदुनिया न्यूज)
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे T20I में फील्डिंग की खामियों को दूर करने उतरेगा भारत

कोहली को मुश्किलों से उबरने के लिए सिडनी में तेंदुलकर की 241 रन की पारी को देखना चाहिए: गावस्कर

शुभमन का शानदार कैच पकड़ने वाले मार्श स्लिप्स में रहते हैं घबराए हुए (Video)

दर्द से कराह रहे थे मोहम्मद सिराज फिर भी टीम इंडिया के लिए जारी रखी गेंदबाजी

विराट कोहली बने खुद के दुश्मन, बार-बार एक ही गलती पड़ रही भारी, देखें चौकाने वाले आंकड़े

अगला लेख