खिलाड़ियों को सर्वश्रेष्ठ मौके मुहैया कराऊंगा : राठौड़

Webdunia
रविवार, 3 सितम्बर 2017 (20:29 IST)
नई दिल्ली। नवनियुक्त खेल मंत्री राज्यवर्धनसिंह राठौड़ ने रविवार को कहा कि उनके कार्यकाल में सभी खिलाड़ियों को ‘सर्वश्रेष्ठ मौके’ मुहैया कराए जाएंगे ताकि भारत खेलों में एक मजबूत देश बन सके। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किए गए कैबिनेट विस्तार में एथेंस ओलंपिक के 47 वर्षीय रजत पदकधारी को विजय गोयल की जगह खेल मंत्री बनाया गया। राठौड़ ने कहा कि हर स्तर पर ध्यान पदक जीतने पर लगा होगा।
 
उन्होंने पत्रकारों से कहा कि‘सभी स्तरों पर (ग्रामीण स्तर या फिर ओलंपिक स्तर) पदक जीतो। खेल राज्य का मामला है इसलिए हम राज्यों के विभाग के साथ मिलकर काम करेंगे ताकि हम खिलाड़ियों को बेहतरीन मौके दिला सकें।’ 
 
विश्व चैम्पियनशिप के पूर्व रजत पदकधारी ने कहा कि सबसे अहम चीज है कि खिलाड़ी के लिए सिर्फ एक ही चुनौती होती है और वो विपरीत परिस्थितियों से उबरना और अपने खेल के स्तर को सुधारना है। राठौड़ ने कहा कि साथ ही युवाओं के, सिर्फ खेलों में नहीं, व्यक्तित्व विकास में भी काम करना है, क्योंकि युवा मंत्रालय का यही मूल तत्व है। 
 
नई शिक्षा नीति के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि बात यह है कि शिक्षा स्कूलों और कालेजों में नहीं मिलती बल्कि यह खेल के मैदानों में मिलती है और हम यहीं पर शामिल होते हैं।  उन्होंने कहा कि खेल मंत्रालय और राज्य हमारे युवाओं के लिए और इस देश के भविष्य के लिए सही मौका मुहैया कराएंगे और ऐसा खुद को शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत होकर ही होगा। (भाषा) 

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

चैंपियन्स टीम इंडिया ने बिना एक टॉस जीते चैंपियन्स ट्रॉफी के सारे मैच जीते

Champions Trophy की सबसे सफल टीम बनी भारत, तीसरी बार झोली में किया खिताब

'मैं कहीं नहीं जा रहा', रोहित शर्मा ने ODI से संन्यास की अटकलों को किया खारिज (Video)

Champions Trophy: न्यूजीलैंड से 25 साल पुराना बदला किया चुकता और उस ही अंदाज में

मोटेरा के जख्मों पर दुबई में मरहम लगाकर राहुल ने बदली अपनी और टीम की तकदीर

अगला लेख