रियाल मेड्रिड की चैंपियंस लीग में खिताबी हैट्रिक

Webdunia
रविवार, 27 मई 2018 (16:09 IST)
कीव। गेरेथ बेल के 2 शानदार गोलों की मदद से रियाल मेड्रिड ने लिवरपूल को यूएफा चैंपियंस लीग फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल में शनिवार रात 3-1 से हराकर चैंपियंस लीग में खिताबी हैट्रिक पूरी कर ली। चैंपियंस लीग के इतिहास में रियाल का यह 13वां खिताब है। रियाल मेड्रिड ने इससे पहले 2016 में एटलेटिको मेड्रिड और 2017 में यूवेंट्स को हराकर फाइनल जीता था। इस बार उसने लिवरपूल को हराया।
 
 
रियाल मेड्रिड और लिवरपूल के टीमें 37 साल बाद फाइनल में आमने-सामने थीं। पिछली बार 1981 में दोनों के बीच फाइनल हुआ था जिसमें लिवरपूल 1-0 से जीती थी। स्पेनिश क्लब रियाल मेड्रिड के कोच जिनेदिन जिदान का 61वें मिनट में इस्को की जगह गैरेथ बेल को मैदान पर उतारने का फैसला जैकपॉट साबित हुआ।
 
इस करिश्माई फॉरवर्ड ने मैदान में आने के 3 मिनट बाद ही बॉक्स के अंदर से शानदार बाइसाइकिल किक से गोल करते हुए रियाल को 2-1 की बढ़त दिला दी। इसके बाद रियाल ने मैच में अपना दबदबा बनाए रखा और लिवरपूल को बराबरी पर आने का कोई मौका नहीं दिया। बेल ने 83वें मिनट में 30 गज की दूरी से जोरदार गोल दागते हुए अपनी टीम को 3-1 से आगे कर खिताब पर उसका कब्जा सुनिश्चित कर दिया। लिवरपूल को फाइनल में अपने गोलकीपर की गलतियों का खामियाजा भुगतना पड़ा।
 
पहला हॉफ गोलरहित रहने के बाद मैच के चारों गोल दूसरे हॉफ में हुए। मैच का पहला गोल 51वें मिनट में रियाल मेड्रिड की ओर से हुआ और यह गोल करीम बेंजेमा ने किया। इसके बाद 55वें मिनट में साडियो मेन ने लिवरपूल को 1-1 की बराबरी पर ला दिया। गैरेथ बेल ने शानदार किक से रियाल को 2-1 की बढ़त दिलाई और फिर 83वें मिनट में बेल ने 1 और गोल कर रियाल को लगातार तीसरी बार चैंपियंस लीग का चैंपियन बना दिया। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

कलेशी Owner : शर्मनाक हार के बाद ऋषभ पंत के साथ दिखे संजीव गोयनका, 2024 को याद कर बने मीम्स

रोहित और पंड्या से हटकर धोनी ने इम्पैक्ट प्लेयर नियम को किया बैक, कहा टी20 इसी तरह आगे बढ़ा है

आशुतोष शर्मा : मध्यप्रदेश के कोच से मनमुटाव, 'Depression' का थे शिकार, अब IPL में दूसरी टीमों को दे रहे डिप्रेशन

हवा में उड़ने वाला यह कीवी क्रिकेटर कभी बनना चाहता था पायलट (Video)

दीपक चहर को मिली MS Dhoni को चिढ़ाने की सजा, मैच के बाद दिया 'Bat Treatment' [VIDEO]

अगला लेख