'रियो' में हिस्सा लेंगे एशियन टूर के सितारे

Webdunia
बुधवार, 20 जुलाई 2016 (20:24 IST)
सांतोसा। एक तरफ जहां जीका वायरस के डर से विश्व के शीर्ष गोल्फरों ने खेलों के महाकुंभ रियो ओलंपिक से अपना नाम वापस ले लिया है वहीं एशियन टूर के चोटी के 14 सदस्यों ने इसमें हिस्सा लेने की पुष्टि कर दी है जिसमें भारत के अनिर्बाण लाहिड़ी भी हैं।
 
गोल्फ रियो ओलंपिक के माध्यम से 112 वर्ष के लंबे अंतराल के बाद ओलंपिक में वापसी कर रहा है। जीका के डर से बहुत से शीर्ष गोल्फरों के इससे नाम वापस ले लेने के बावजूद एशियन टूर के सदस्य इसमें हिस्सा लेंगे। अब तक कुल मिलाकर एशियन टूर के 14 सदस्य तथा 4 अन्य एशियाई खिलाड़ियों ने रियो में भाग लेने की पुष्टि कर दी है।
 
कोरिया के बेयंगुन एन तथा थाइलैंड के थोंगचई जैदी ओलंपिक में शिरकत कर रहे गोल्फरों में क्रमश: 10वीं और 11वीं रैंकिंग के साथ शीर्ष एशियाई खिलाड़ी हैं। भारत की तरफ से शीर्ष गोल्फर अनिर्बाण लाहिड़ी तथा एसएसपी चौरसिया हिस्सा लेंगे जबकि मौजूदा आर्डर ऑफ मेरिट ऑस्ट्रेलिया के मार्कस फ्रेजर तथा स्काट हैंड पदक के प्रबल दावेदार होंगे। 
 
इसके अलावा मलेशिया के डैनी चिया तथा गेविन ग्रीन, बांग्लादेश के सिद्दिकुर रहमान तथा चीन के वू अशुन तथा ली होंग तोंग भी रियो में हिस्सा लेते नजर आएंगे। चीनी ताइपे के गोल्फर पान चेंग सुंग और ली वेन तांग तथा जापान के सुता इकेदा भी रियो में हिस्सा लेंगे।
 
रियो में 11 से 20 अगस्त तक होने वाली गोल्फ प्रतियोगिता में मेजबान ब्राजील की तरफ से एशियन टूर सदस्य एडिल्सन डि सिल्वा पदक की दावेदारी पेश करेंगे। (वार्ता) 
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?

अगला लेख